गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार को हार्ट अटैक की वजह से देहांत हो गया। 45 साल की उम्र के राकेश को आज सुबह 10:13 बजे अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां कुछ देर तक उनका इलाज भी चला, लेकिन अफसोस की उन्हें बचाया नहीं जा सका।
गौरतलब है कि आज हरियाणा के सभी 10 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। अब इसी बीच इस दुखद खबर ने राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर ला दी है। जानकारी हो कि साल 2019 में राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी और फिर उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन दिया था।
इस लोकसभा चुनाव में भी राकेश दौलताबाद बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे थे। अब उनके अचानक मौत पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, “बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। उनके अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में शून्यता आई है।”
तो वहीं गुरुग्राम संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, “स्तब्ध हूं और बेहद दुखी। उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा मेरी आंखों के आगे से नहीं हट रहा। गुड़गांव के बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद के निधन की खबर ने झकझोर दिया है। परिवार को कैसे होसला हूं। ये सब अचानक कैसे हो गया। मैं प्रार्थना कर रहा हूं। ईश्वर परिजनों को संबल दें।”
ये भी पढ़ें: पुणे के दर्दनाक हादसे के बाद नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट, पब-बार पर कड़ी नजर