Hathras Stampede: 3 जुलाई 2024 को हाथरस में हुए हादसे ने देशभर से लेकर दुनियाभर के लोगों को चिंता में डाल दिया। सत्संग के दौरान मची भगदड़ की वजह से 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकी बड़ी संख्या में लोग बुरी तरीके से घायल भी हुए। इससे पहले मैंने आपको बताया था कि सत्संग को करनेवाले भोले बाबा कौन हैं, लेकिन अब जो बात निकलकर सामने आई है, वो आपके धार्मिक विश्वास को बहुत बड़ी ठेस पहुंचाने वाली है।
जी हां, आपको हैरानी जरूर होगी, क्योंकी उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इस सत्संग वाले भोले बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें यौन शोषण से लेकर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा किया गया है। विक्रम सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ये भी कहा है कि इस घटना के पीछे स्थानीय प्रशासन की भारी चूक है।
देश के जाने माने टीवी चैनल आजतक पर बात करते हुए पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि, भोले बाबा कहना है कि वो पहले इंटेलिजेंस में थे, सिपाही थे और फिर वीआरएस लिया। इस सत्संगी भोले बाबा के ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि कई संगीन आरोप दर्ज हैं, जनमें यौन शोषण का आरोप भी शामिल है। विक्रम सिंह ने हाथरस में होने वाले उस सत्संग का जिक्र करते हुए कहा कि, वहां पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। एंबुलेंस की तो छोड़िए, वहां तो बेसिक पुलिस भी नहीं थी। यहां तक कि मेडिकल हेल्प और अग्निशमन तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। ये तो खुलेआम मुसीबत के लिए दावतनामा था।
यही नहीं पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भोलेबाबा के दावों और चमत्कारी बातों पर आंखें मूंदे रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। विक्रम सिंह का कहना है कि, प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए था कि, ये भोले बाबा किस तरह की चमत्कारी बातें करते हैं। ये तो कानून में मैजिक रेमेडीज के तहत एक दंडनीय अपराध है।
विक्रम सिंह ने बताया कि इस भोले बाबा के ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 आरोप लगे हैं, जिनमें यौन शोषण भी शामिल है। किस बात के बाबा हैं, कौन से बाबा हैं? इतना ही नहीं, विक्रम सिंह ने ये भी कहा कि, “मान लीजिए कि बाबा हैं, बड़े पूजनीय हैं, तब भी कम से कम बेसिक पुलिस व्यवस्था, आवागनम के रास्ते और यदि कोई आपदा विपदा होती है तो कोई इनरजेंसी संबंधित व्यवस्था तो होनी चाहिए।”
बात करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि, कोई भी बाबा आडंबर ओढ़ कर जाए तो ऐसा लगता है मानो साक्षात नारायण का अवतार है। जिसके ऊपर 6-7 आपराधिक मामले दर्ज हों, यौन शोषण तक के मामले हों, वो खुद को चमत्कारी बता रहा है। इससे तो मैं सहमत नहीं हो सकता।
भले ही विक्रम सिंह जैसे लोग कुछ भी कहे, लेकिन आए दिन जिस तरह से बाबाओं के ऊपर आरोप लगे हैं और वो आरोप साबित भी हुए हैं। इसके बावजूद लोगों का बाबाओं के प्रति आस्था कम नहीं होता। वैसे भी इन चोलाधारी बाबाओं की अंतरआत्मा कैसी है, वो भला भोली जनता कैसे समझ सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि विक्रम सिंह जैसे अनेकों लोग सामने आए और ढोंगी बाबाओं की पोल खोल कर उन्हें जेल का रूख करवाए, ताकि कानून उन्हें सख्त से सख्त सजा दे सके। ध्यान दें यहां मैनें ढोंगी बाबाओं की बात की है, ना कि सच्चे बाबाओं की। वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।