उल्हासनगर से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। नेहरू चौक इलाके में एक दुकानदार को तीन लोगों ने सिर्फ 80 रुपये के विवाद में इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी जान पर बन आई। हमलावर इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने दुकान में रखी लोहे की रॉड और स्टील की टंकी से दुकानदार का सिर फोड़ दिया और उसे अधमरा कर दिया।
पीड़ित दुकानदार का नाम गुरमुख बिखचंद मखीजा है और वो कैंप दो इलाके में महालक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तीन लोग उनकी दुकान पर आए और जन्मदिन-शादी में इस्तेमाल होने वाला कागजी बम खरीदकर चले गए। दुकानदार के मुताबिक, उन्होंने बम की सही कीमत से 80 रुपये कम दिए, जिस पर उनसे पैसे मांगे गए।
गुंडों ने मचाई दुकान में तबाही
अचानक से गुस्साए इन तीनों ने मिलकर गुरमुख की पिटाई शुरू कर दी। आरोपी दिलजीत मनजीत सिंह लबाना ने दुकान के बाहर पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दुकानदार के सिर पर दे मारी। खून से लथपथ गुरमुख को जबरदस्ती घसीट कर दुकान के अंदर लाया गया और स्टील की टंकी से उसके पूरे शरीर पर वार किए गए।
व्यापारियों में गुस्सा
गुरमुख को बचाने की कोशिश करने वाले आसपास के व्यापारियों को भी इन गुंडों ने धमकाना शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, पर पुलिस ऐसे गुंडों को कोई सबक नहीं सिखाती।
ऐसी घटनाओं से उल्हासनगर में कारोबार करना मुश्किल होता जा रहा है। शहर के व्यापारी दहशत के साये में काम कर रहे हैं। लगातार बढ़ती इस गुंडागर्दी को रोकने में अब तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह असफल रहा है।
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीनों आरोपी नशे में थे। पुलिस ने दिलजीत मनजीत सिंह लबाना, जयसिंह दिलीप सिंह लबाना और सन्नी जगदीश जिनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दुकानदार गुरमुख माखीजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।