मुंबई

जन्मदिन की खुशी का खौफनाक अंजाम! दोस्त को मौत के घाट उतारा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

जन्मदिन
Image Source - Web

जिस दोस्त के जन्मदिन पर खुशियां मनाने आई थी, उसी दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया। मुंबई के कांदिवली इलाके में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

33 साल के दुंबर बहादुर विश्वकर्मा का कल जन्मदिन था। पेशे से चौकीदार विश्वकर्मा कांदिवली पूर्व में स्थित चिन्मय सीएचएस सोसाइटी में रहता था। उसकी दोस्त हेमा कुमारी मोतीराम भट्ट उससे मिलने और जन्मदिन की बधाई देने आई थी।

खुशी बदली खून में: जश्न के दौरान विश्वकर्मा ने शराब पी रखी थी। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि विश्वकर्मा ने हेमाकुमारी पर हमला कर दिया।

बर्बरता की हद: पुलिस के मुताबिक, विश्वकर्मा ने ना सिर्फ हेमाकुमारी को घूंसे-लात मारे, बल्कि उसका सिर किसी सख्त चीज से भी टकरा दिया। इसी वजह से हेमाकुमारी की जान चली गई। इतनी बेरहमी किसी ने सोची भी नहीं होगी। जिस जन्मदिन के जश्न में हेमाकुमारी शामिल होने आई थी, उसी मौके पर वो मौत का शिकार बन गई। इससे साफ है कि इंसान गुस्से में अंधा होकर कुछ भी कर सकता है।

आरोपी गिरफ्तार: चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को बुलाया। आरोपी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में लू का कहर! भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, IMD ने जारी की चेतावनी

You may also like