मनोरंजन

Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’ की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन होगी रिलीज़ !

Hpusefull 5
Housefull 5 Poster (Photo credits: Instagram)

Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सक्सेसफुल फ़्रैंचाइजी ‘Housefull’ की कड़ी में अब 5वीं किश्त जुड़ने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार जल्द ही हाउसफुल 5 (Housefull 5) में नज़र आयेंगे. इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. दरअसल इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैन्स का इंतज़ार अब बढ़ने वाला है क्यूंकि हाउसफुल 5 (Housefull 5) की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

Housefull 5

Housefull 5 Poster (Photo credits: Instagram)

पहले इसे दिवाली 2024 पर रिलीज किया जाना था. हालांकि, आज 4 दिसंबर को फिल्म के निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ‘हाउसफुल 5’ अब 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Bobby Deol: Animal की ज़बरदस्त सफलता से भावुक हुए अभिनेता, रोक नहीं पाए अपने आंसू

अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने 2010 में ‘हाउसफुल’ के लिए हाथ मिलाया था. अब, एक दशक से अधिक समय के बाद, फ्रेंचाइजी अपनी पांचवीं किस्त के लिए फिल्मांकन शुरू करने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून, 2025 को रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, “हाउसफुल फ्रेंचाइजी की भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को जाता है, और हम ‘हाउसफुल 5’ के लिए भी इसी तरह के स्वागत की उम्मीद करते हैं. इस बार टीम ने बेहतरीन स्टोरी के साथ दमदार VFX भी तैयार किया है.  इसलिए, हमने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव को पांच गुना अधिक मनोरंजक बनाने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

You may also like