देश-विदेश

बेंगलुरु में पति ने की पत्नी की बेरहम हत्या, सूटकेस में भरा शव

बेंगलुरु
Image Source - Web

मेरठ के सौरभ-मुस्कान मामले की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी और शव को ट्रॉली बैग में भर दिया। यह वीभत्स वारदात हुलीमावु के डोड्डा कम्मनहल्ली इलाके में हुई।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 32 साल की गौरी खेडेकर के रूप में हुई, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी। आरोपी पति राकेश राजेंद्र खेडेकर ने हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और उसे सूटकेस में डाल दिया। इसके बाद उसने महिला के माता-पिता को फोन कर कहा, “आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है।” वारदात को अंजाम देने के बाद राकेश पुणे भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल बेंगलुरु पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। आखिर क्या वजह थी कि एक पति ने अपनी पत्नी के साथ इतनी क्रूरता की? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़ें: दिशा सालियान केस में सनसनीखेज खुलासा: पिता के अफेयर ने बदली जांच की दिशा

You may also like