खेल

ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने 50वां शतक जड़कर रचा इतिहास, अनुष्का ने स्टेडियम से दिया फ्लाइंग किस, वायरल हुआ वीडियो

ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने 50वां शतक जड़कर रचा इतिहास, अनुष्का ने स्टेडियम से दिया फ्लाइंग किस, वायरल हुआ वीडियो

ICC Cricket World Cup: क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमिफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच में विराट कोहली की शानदार पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल को बाग-बाग करने का काम किया। खासकर जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट ने 50वां शतक जड़ा तो क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। बिना देरी किए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को बधाई दी। इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों का जलवा भी देखने को मिला, जहां पति विराट कोहली के मनोबल को बढ़ाने के लिए अनुष्का ने भी स्टेडियम में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई और पूरे मैच के दौरान उन्हें चियर करती नजर आईं। इन दौरान एक्ट्रेस का एक्सप्रेशन देखने लायक था। इसी मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का और विराट दोनों को फ्लाइंग किस देते दिख रहे हैं।

Anushka Sharma

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) सेमिफाइनल में टीम इंडिया और विराट कोहली को खेलते देख चियर करती हुई अनुष्का के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही। इसी दौरान उनके एक क्यूट मोमेंट का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

ICC Cricket World Cup: दरअसल मैच शुरू होने से ठीक पहले विराट कोहली अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते हैं, जिसे देखकर अनुष्का शर्मा जाती हैं और फिर वो भी कोहली को फ्लाइंग किस देती हैं।

Anushka Sharma

इसके बाद जब विराट कोहली ने अपना 50वां शतक जड़कर इतिहास रचा तो उस वक्त भी अनुष्का का रियक्शन देखने लायक था। पति के शतक को देखकर अनुष्का का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर था। उनके अलावा डेविड बैकहम और सचिन तेंदुलकर भी विराट को चियर अप करते दिखे।

साल 2017 में हुई थी शादी

Anushka Sharma

गौरतलब है कि कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का और विराट ने इटली में जाकर शादी की थी। साल 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और अब इस बात को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है कि अनुष्का दोबारा से मां बनने वाली है। खैर इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा।

 

You may also like

More in खेल