देश-विदेश

भारत ने फिर ठुकराई पाकिस्तान को राहत, 24 सितंबर तक बढ़ा हवाई बैन

पाकिस्तान
Image Source - Web

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी कूटनीतिक तनातनी अब आसमान तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार देर रात भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों और विमानों पर भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ा दिया। ये पाबंदी अब 24 सितंबर की सुबह तक लागू रहेगी।

दरअसल, कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों पर प्रतिबंध को आगे बढ़ाया था। इसके तुरंत बाद भारत ने भी सख्त रुख अपनाते हुए समान कदम उठाया।

दोनों देशों के बीच “हवाई जंग” जारी
भारत के विमानन प्राधिकरण का ये ताज़ा नोटिस पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए NOTAM (Notice to Air Missions) के दो दिन बाद आया है। इस विस्तार के साथ दोनों पड़ोसी देशों के बीच हवाई क्षेत्र बंद रखने का सिलसिला लगातार पांचवें महीने में प्रवेश कर गया है।

शुरुआत हुई पहलगाम हमले के बाद
अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और गहराया। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी 30 अप्रैल से पाकिस्तानी विमानों पर अपने आकाश में पाबंदी लगा दी। तब से दोनों देश हर महीने नए NOTAM जारी करके इस रोक को आगे बढ़ाते आ रहे हैं।

अगस्त में फिर बढ़ा प्रतिबंध
पाकिस्तान ने हाल ही में 20 अगस्त को अपने हवाई क्षेत्र प्रतिबंध को और बढ़ाने का ऐलान किया। इसके बाद ये लगभग तय था कि भारत भी अपनी ओर से कदम उठाएगा। नतीजतन, भारत ने भी 24 अगस्त के बाद से अपने NOTAM की अवधि को बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें: 40% CMs Face Criminal Cases: देश के 40% मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक मामले, ADR की चौंकाने वाली रिपोर्ट

You may also like