मनोरंजन

Indian Police Force: दमदार ट्रेलर हुआ लांच, ‘खाकी वर्दी’ पहनकर गर्व महसूस कर रहे हैं Sidharth Malhotra

Indian Police Force
Starcast of Indian Police Force

रिपोर्टर: पल्लवी शर्मा 

Indian Police Force: बॉलीवुड के सिंघम ‘रोहित शेट्टी’ की आगामी कॉप्स थ्रिलर वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ का आज मुंबई में भव्य ट्रेलर लांच किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, ईशा तलवार, श्वेता तिवारी,  शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित अन्य स्टारकास्ट मौजूद थे.

Indian Police Force

Sidharth Malhotra, Rohit Shetty, Vivek Oberoi & Shilpa Shetty at Indian Police Force Trailer Launch Event (Photo Credits: Youtube)

रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित और रोहित शेट्टी और सुश्वन्त प्रकाश के निर्देशन में बनी, यह कॉप एक्शन ड्रामा शेट्टी के डिजिटल निर्देशन की पहली सीरीज़ है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. मल्होत्रा के अलावा, सीरीज़ में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि, ललित परिमोइन भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ONTV News (@ontv_news)


ट्रेलर लांच इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “इंडियन पुलिस फोर्स में खाकी वर्दी’ पहनकर मुझे गर्व है. हमारे वीरों को बड़े पर्दे पर चित्रित करना हमेशा एक बड़ी ज़िम्मेदारी रही है, और उसे कबीर मलिक के किरदार के माध्यम से कर पाना एक सम्मान था. खतरे के बावजूद भी सत्य के प्रति प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयास, हमारे देश के पुलिस बल की सच्ची भावना को प्रतिबिंबित करती है. इस पुलिस एक्शन ड्रामा की कहानी देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए बलिदानों पर गहराई से प्रकाश डालती है.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan Kissed Ex Wife Kiran Rao: बेटी की शादी में आमिर खान ने किरण रॉव को किया किस, वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ONTV News (@ontv_news)


इस दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा इंडियन पुलिस फोर्स का हिस्सा होना मेरे लिए एक परिवर्तनात्मक अनुभव रहा। यह सिर्फ एक कॉप सीरीज़ नहीं है; यह हमारे देश के अनगिनत वीर पुलिस अधिकारियों को समर्पित है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ONTV News (@ontv_news)


बता दें कि इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ उन भारतीय पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, अटल समर्पण और जोरदार देशभक्ति को हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के नाम पर राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए अपना सब कुछ बालिदान कर दिया. सात-एपिसोड की सीरीज़ का प्रीमियर विशेष रूप से 19 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

You may also like