टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारतीय यूनिवर्सिटीज़ ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस साल कुल 91 भारतीय संस्थाओं को लिस्ट में जगह मिली है जो अपने आप में बड़ी बात है। इसके साथ ही, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने 32वीं रैंक हासिल करके देश का नाम ऊंचा किया है।
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग बहुत प्रतिष्ठित मानी जाती है और इसमें शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इस रैंकिंग में यूनिवर्सिटीज़ को रिसर्च, पढ़ाई की गुणवत्ता, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या आदि के आधार पर नंबर दिए जाते हैं। पिछले कुछ सालों से भारत की कई यूनिवर्सिटीज़ इसमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
लिस्ट में भारत का जलवा, चीन को पछाड़ा
इस साल भारत की जिन 91 यूनिवर्सिटीज़ को जगह मिली है, वह पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है। इतना ही नहीं, भारत अब इस लिस्ट में चीन से भी आगे निकल गया है। टॉप भारतीय संस्थाओं में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) – 32वीं रैंक, अन्ना यूनिवर्सिटी – 119वीं रैंक, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी – 134वीं रैंक, जामिया मिलिया इस्लामिया – 148वीं रैंक और शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज़ – 150वीं रैंक है
ये रैंकिंग दिखाती है कि भारत में उच्च शिक्षा का स्तर काफी सुधर रहा है। हालांकि अभी भी रिसर्च और संस्थाओं की आमदनी बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में मेहनत की ज़रूरत है। लेकिन ये प्रदर्शन अच्छे भविष्य का संकेत ज़रूर है। इस बार रैंकिंग में चीन की यूनिवर्सिटीज़ टॉप पर हैं। Tsinghua यूनिवर्सिटी लगातार छठे साल पहले नंबर पर रही।