यूट्यूबर्स रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी ने सोमवार, 24 फरवरी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई साइबर सेल में अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में दोनों को पहले ही समन भेजा गया था, और उन्हें निर्धारित तिथि पर पेश होने के लिए कहा गया था।
रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बाद से थे गायब
शो से जुड़े विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया अचानक गायब हो गए थे। पुलिस ने बताया कि उनका फोन भी बंद था और घर पर ताला लगा हुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने कुछ समय के लिए खुद को सार्वजनिक जीवन से दूर कर लिया था। हालांकि अब आखिरकार, वो और आशीष चंचलानी साइबर सेल पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज किए गए।
NSW ने भी भेजा समन
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NSW) ने भी रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा को समन जारी कर दिया। इसके अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा को 6 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है, जबकि समय रैना को 11 मार्च को बुलाया गया है।
कोर्ट ने भी लगाई फटकार
रणवीर अल्लाहबादिया के एक सवाल ने इतना विवाद खड़ा कर दिया कि समय रैना को अपने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटाने पड़े। मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां जज ने इस विवाद से जुड़े सभी यूट्यूबर्स को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा, रणवीर को मिल रही धमकियों पर कोर्ट ने कहा कि “कानून अपना काम कर रहा है, किसी को डरने की जरूरत नहीं है।”
गौरतलब है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद ने सोशल मीडिया से लेकर कोर्ट तक हलचल मचा दी है। रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य यूट्यूबर्स अब कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई में क्या होता है, ये देखना बाकी है।
ये भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया का है विवादों से पुराना नाता, जानें उनके बड़े कंट्रोवर्सीज के बारे में