भारत ने क्यूबा को बड़ी मदद देते हुए वहां दवाइयां बनाने के लिए जरूरी सामान भेजा है। इस खेप में करीब 90 टन दवा सामग्री (API) शामिल है। यह खेप रविवार को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से क्यूबा के लिए रवाना हुई।
इन दवाओं से लोगों को मिलेगी राहत
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मदद से क्यूबा में जरूरी एंटीबायोटिक दवाइयां बनाई जाएंगी। इन दवाइयों से वहां फैली कई बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा।
‘दुनिया की फार्मेसी’ बना भारत
भारत की तरफ से क्यूबा को दी गई इस मदद से एक बार फिर साबित हुआ है कि भारत ‘दुनिया की फार्मेसी’ बन चुका है। साथ ही, यह दोनों देशों की पुरानी दोस्ती को भी मजबूत करता है।
भारत और क्यूबा की दोस्ती
भारत और क्यूबा के बीच हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं। 1959 की क्रांति के बाद क्यूबा को मान्यता देने वाले पहले देशों में भारत भी शामिल था। क्यूबा संयुक्त राष्ट्र में सुधार और सुरक्षा परिषद के विस्तार पर भारत के विचारों का समर्थन करता है।