देश-विदेश

महंगाई ने ली राहत की सांस! 10 महीनों में सबसे कम हुआ सामान का दाम

महंगाई
Image Source - Web

महंगाई: पिछले महीने यानी मार्च 2024 में देशभर में महंगाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। सामान के दाम में गिरावट आई है, और यह गिरावट बीते 10 महीनों में सबसे ज्यादा है।

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत क्यों मिली है? इसकी सबसे बड़ी वजह है पेट्रोल-डीजल और बिजली के घटते दाम। इसके अलावा, रसोई गैस (LPG) भी सस्ती हुई है।

लेकिन, खाने-पीने की चीजों की महंगाई अभी भी बनी हुई है। हालांकि, पिछले महीने यानी फरवरी के मुकाबले, खाने-पीने का सामान थोड़ा सस्ता जरूर हुआ है। इसके अलावा, अगर हम ईंधन और खाने-पीने की चीजों को छोड़ दें, तो बाकी सामान भी थोड़ा सस्ता हुआ है।
एक और गौर करने वाली बात यह है कि गांवों में महंगाई, शहरों के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है। शहर और गांव की महंगाई के बीच का अंतर काफी बढ़ गया है।

इसी बीच, अच्छी खबर यह है कि देश के कारखाने अच्छा काम कर रहे हैं। फरवरी के महीने में खदानों और बिजली बनाने वाली कंपनियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे देश की औद्योगिक स्थिति बेहतर हुई है।

फिलहाल महंगाई कम होने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम बढ़ने लगे हैं, जिससे भारत में भी पेट्रोल-डीजल महंगा होने की आशंका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई पर नजर रखने के लिए रिजर्व बैंक ब्याज दरें अभी नहीं बदलेगा। बता दें कि महंगाई का जो आंकड़ा आया है, वो आम लोगों के सामान खरीदने के दाम (Consumer Price Index) पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: Unicorn: यूनिकॉर्न की चमक हुई फीकी! भारत में कम हुई इनकी गिनती

You may also like