IPL 2024 Auction: इन दिनों दुबई के कोका कोला एरीना में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी चल रही है. इस ऑक्शन में हर एक टीम अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोडों की बोली लगा रहे हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए आईपीएल इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी बोली लगाई गई है और ये बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई है.

Image Source – Web
IPL 2024 Auction: बता दें कि पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हेंअपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके साथ ही पैट कमिंस ने सैम करन के रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया. गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैसे साल 2020 में भी पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. केकेआर ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.

Image Source – Web
जहां तक साल 2023 में चल रहे ऑक्शन में पैट कमिंस के बेस प्राइस की बात है, तो वो 2 करोड़ रुपये था. सबसे पहले उनके लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई. फिर उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद भी मैदान में आ गए और हैदराबाद ने 12 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसके बाद 17 करोड़ और फिर 20 करोड़ रुपये तक पैट कमिंस के लिए बोली पहुंच गई. आरसीबी ने पैट कमिंस के लिए 20 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई, जबकि आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाते हुए खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. (IPL 2024 Auction)

Image Source – Web
जानकारी हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल पैट कमिंस को रिलीज किया था. केकेआर ने साल 2020 में 15 करोड़ 50 लाख रुपये में पैट कमिंस को खरीदा था, जिसके बाद साल 2020, साल 2021 और साल 2022 में पैट कमिंस ने केकेआर की तरफ से ही खेला था. अब साल 2024 में होने वाले IPL के लिए पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. गौरतलब है कि साल 2023 में अधिक वर्क लोड की वजह से वो आईपीएल नहीं खेल सके थे. इस बात की जानकारी देते हुए खिलाड़ी ने लिखा था, “मैंने अगले साल के आईपीएल को छोड़ने का कठिन फैसला लिया है. 12 महीने के लिए इंटरनेशनल शेड्यूल टेस्ट और वनडे से भरा हुआ है. इसीलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले कुछ आराम लिया जाएगा.”

Image Source – Web
अच्छी बात है कि ये साल पैट कमिंस के लिए काफी शानदार रहा है. खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को इस साल पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और छठा विश्वकप जिताया है. (IPL 2024 Auction)
ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, छिन गई रोहित शर्मा की कुर्सी