महाराष्ट्र

IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़! गढ़चिरौली में छापेमारी, बड़ा रैकेट पकड़ा गया

IPL
Image Source - Web

गढ़चिरौली पुलिस ने IPL मैचों पर चल रहे एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब तक चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा चुका है।

IPL मैचों के दौरान सट्टेबाजी कोई नई बात नहीं है। इस बार भी देशभर में कई जगहों पर लोग अवैध तरीके से IPL पर दांव लगा रहे थे। इसी कड़ी में गढ़चिरौली पुलिस को अहेरी इलाके में चल रहे एक सट्टेबाजी रैकेट की जानकारी मिली।

कैसे हुआ खुलासा?
शनिवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहेरी के एक गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। वहां से दो लोग, जिनकी पहचान निखिल दुर्गे और आसिफ शेख के रूप में हुई है, को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से नकदी और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनपर एक फर्जी ऐप के जरिए सट्टा लगाया जा रहा था।

कौन-कौन है शामिल?
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के मुख्य सरगना इरफान इकबाल शेख और संदीप गुडपावर हैं। इनके अलावा गिरफ्तार किए गए निखिल और आसिफ के साथ 6 और लोग इस सट्टेबाजी रैकेट में शामिल थे।

IPL के दौरान पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद सट्टेबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही। इससे साफ लगता है कि ऐसे गिरोह बेहद सक्रिय हैं और बड़ी चालाकी से अपना धंधा चलाते हैं।

पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
सट्टा लगाने के लिए ‘nice.7777.fun’ नाम के एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: होटल मालिक समेत 11 पर स्कूल जमीन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

You may also like