कुछ दिनों पहले की बात है, जब एनसीपी नेता और सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी चुनावी मैदान में हैं और अजित पवार गुट वाली एनसीपी के प्रत्याशी हैं। ऐसे में उनका हर चाहनेवाला उनके जीत की कामना कर रहा है। अब इसी बीच जीशान सिद्दीकी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को अपना चाचा बताया है और शाहरुख खान को लेकर भी उन्होंने कुछ बातें कही हैं, जो चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल जीशान सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दाैरान कहा है कि वो सलमान खान को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। यही नहीं, जीशान ने तो ये भी कहा कि वो सलमान खान को अपना चाचा तक मानते हैं। दरअसल जीशान ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि सलमान और शाहरुख दोनों ही उनके फैमिली फ्रेंड हैं। लेकिन जहां तक सलमान खान की बात है तो वो पापा के बचपन के दोस्त थे। सलमान भाई बहुत करीबी हैं।
इंटरव्यू में जीशान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से लगातार सलमान उनके संपर्क में हैं। वो अक्सर उनसे मिलते हैं और परिवार की भलाई सुनिश्चित करते हैं। इसी दौरान जीशान ने बताया कि आखिर सलमान को अपना चाचा क्यों मानते हैं। दरअसल जीशान का कहना है कि, “मैं उनके व्यक्तित्व के कारण उन्हें भाई कहता हूं, लेकिन चुकी वो मेरे पिता के मित्र थे, इसलिए वे मेरे चाचा हैं। मैं उन्हें चाचा की तरह मानता हूं।”
ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी Helena Luke का निधन, आखिरी पोस्ट हुआ वायरल