देश-विदेशमनोरंजन

Met Gala में छा जाने वाली थी ईशा अंबानी, लेकिन…

ईशा अंबानी
Image Source - Web

ईशा अंबानी के मेट गाला लुक ने सबको दीवाना बना दिया। राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी को बनाने में 10,000 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा मेट गाला के रेड कार्पेट पर क्यों नहीं पहुंच पाईं?

ईशा अंबानी का मेट गाला 2024 का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। उनकी खूबसूरत पोशाक और लुक की हर तरफ तारीफ हो रही थी। लेकिन एक नई जानकारी सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है।

ईशा अंबानी क्यों नहीं पहुंच पाईं मेट गाला के रेड कार्पेट पर?
ईशा अंबानी की मेकअप आर्टिस्ट तन्वी चेंबूरकर के मुताबिक, ईशा को तेज बुखार था, जिसकी वजह से वो मेट गाला के रेड कार्पेट पर नहीं जा सकीं। तन्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ईशा के लिए इस लुक को बनाने की यादें हमारे पास हमेशा रहेंगी, भले ही वो तेज बुखार में थीं और मेट कार्पेट पर नहीं पहुंच सकीं।”

ईशा अंबानी के पोशाक की खासियत
ईशा की ड्रेस डिजाइनर राहुल मिश्रा ने तैयार की थी। ये एक हाथ से कढ़ाई वाली साड़ी गाउन थी, जिसे पूरा करने में 10,000 घंटे से ज्यादा लगे थे। इस गाउन को ‘रिवर ऑफ लाइफ’ नाम दिया गया है, जो समय के साथ निरंतर परिवर्तन और विकास के दर्शन को दर्शाता है।

ईशा भले ही मेट गाला के रेड कार्पेट पर नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उनकी खूबसूरत पोशाक और लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस घटना से ये भी पता चलता है कि सेलेब्रिटीज की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है और उन्हें कई बार अपनी सेहत को भी नजरअंदाज करना पड़ता है।

ईशा की स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस लुक का मकसद भारत को दुनिया के सामने पेश करना था। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा से भारत को दुनिया के सामने लाना रहा है।”

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बताया, ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है उन्हें प्रेरणा!

You may also like