देश-विदेश

ISIS Conspiracy: NIA ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर की छापेमारी, 13 गिरफ्तार

ISIS Conspiracy
Representational NIA Image (Photo Credits: Web)

ISIS Conspiracy: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस साजिश (ISIS Conspiracy) मामले के सिलसिले में कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर छापेमारी की, इस दौरान उन्होंने पुणे से 13 लोगों को गिरफ्तार किया. इन 44 स्थानों में से एक कर्नाटक में, दो पुणे में, 31 ठाणे ग्रामीण में, नौ ठाणे शहर में और एक मीरा भयंदर में था.

यह मामला एक आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिसकी योजना आरोपियों और उनके सहयोगियों द्वारा बनाई गई थी, जिन्होंने आईएसआईएस (ISIS) की चरमपंथी विचारधारा की प्रतिज्ञा ली थी और एक आतंकवादी गिरोह बनाया था.

ये भी पढ़ें: Manipur में फिर भड़की हिंसा, दो गुटों में गोलीबारी के बीच 13 की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

पुणे मॉड्यूल में पिछले महीने ही राष्ट्रीय एजेंसी ने आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ी साजिश में शामिल सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. आरोपी अपनी आतंकी और हिंसा-संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से आतंकी संगठन के लिए धन इकट्ठा करने और लोगों को जुटाने में शामिल थे.

ISIS Conspiracy

NIA raids in Karnataka and Maharashtra (Photo Credits: ANI)

आरोपियों के पास से बरामद हुआ आईईडी, फायरआर्म्स और गोला-बारूद
आरोपियों को आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, ज्ञात और वांछित आतंकवादियों को शरण देने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के निर्माण का दोषी पाया गया था. उनके पास आईईडी, फायरआर्म्स और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.

इन आरोपियों को यूएपीए अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. अक्टूबर में, दिल्ली पुलिस ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) मामले में एनआईए (NIA) द्वारा वांछित इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था.

ISIS Conspiracy

Most Wanted Isis Terrorist Arrested (Photo Credits: PTI)

NIA ने कर्नाटक के नौ लोगों के खिलाफ दायर की थी चार्जशीट

एनआईए (NIA) द्वारा आलम पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित करने के कुछ ही दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. अनुवर्ती कार्रवाई में दो अन्य संदिग्ध आतंकवादियों – अरशद वारसी और मोहम्मद रिज़वान को भी गिरफ्तार किया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से इंजीनियर आलम के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एनआईए NIA ने पूरे भारत में आतंकी हमले करने की आईएसआईएस (ISIS) की कथित साजिश में कर्नाटक के नौ लोगों के खिलाफ अपनी पहली पूरक चार्जशीट दायर की थी.

ये भी पढ़ें: Supreme Court की पहली महिला जज जस्टिस Fatima Beevi का 96 वर्ष की आयु में निधन

ISIS Conspiracy

Representational NIA Image (Photo credits: Web)

भारत में आतंकी नेटवर्क फ़ैलाने की साजिश में ISIS
बता दें कि आईएसआईएस (ISIS) एक वैश्विक आतंकी संगठन है, जिसे इस्लामिक स्टेट (IS) / इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत (ISIL) / दाएश / इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (ISKP) / आईएसआईएस विलायत खुरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम खुरासान के नाम से भी जाना जाता है. आतंकी संगठन स्थानीय मॉड्यूल स्थापित करके पूरे भारत में अपना आतंकी नेटवर्क फ़ैलाने की साजिश में हैं.

You may also like