दुनियाभर की निगाहें इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध पर टिकी हैं. लगातार 4 दिनों से चल रहे इस युद्ध ने आज अपने 5वें दिन में प्रवेश किया है. गाजा पट्टी पर लगातार एयर फाॅर्स की एयरस्ट्राइक जारी है. इजरायल ने कहा है कि उसने अपने दक्षिणी क्षेत्र और गाजा पट्टी के साथ लगने वाली सीमा पर प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर क्रूर हमला किया. अब तक इस युद्ध में दोनों तरफ से कम से कम 3000 लोगों की जान जा चुकी है और शायद हजारों से भी ज्यादा घायल हैं.
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 3000 तक पहुंच गई. इजरायल के मुताबिक, गाजा में हमास और उसके समर्थक उग्रवादी समूहों ने 150 से ज्यादा सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना रखा है, जो अब भी उनकी हिरासत में हैं. भारत इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है: पीएम मोदी ने नेतन्याहू से फ़ोन पर लिया अपडेट
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को दावा किया कि गाजा पर उनके हमले में हमास के वरिष्ठ राजनीतिक अधिकारी जकारिया अबू मैम्र और वित्त मंत्री जवाद अबू शमाला मारे गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की स्थिति के संबंध में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की, युद्ध शुरू होने के बाद से यह उनकी तीसरी कॉल है. यही नहीं भारतीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फोन पर बात कर इज़राइल की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी थी.