Jammu Terror Attack: पिछले 4 दिनों से लगातार जम्मू में होने वाले आतंकी हमले की वजह से वहां के हालात काफी संवेदनशील बन गए हैं। अब ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, यानी कि गुरुवार 13 जून 2024 को एनएसए अजित डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में स्थिती की समीक्षा की।
इस हाईलेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा से जुड़े हालात के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही आतंकवाद विरोधी प्रयासों को लेकर भी उन्हें अवगत करवाया। तो वहीं प्रधानमंत्री ने भी अधिकारियों से कहा कि वो आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें।
पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है। और इस वार्तालाप में उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर चर्चा की है।
9 जून को अतंकियों ने किया था पहला हमला
9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखेड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं 41 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए थे। इसके बाद फिर 11 जून 2024 को आतंकियों ने कठुआ में दूसरा हमला किया। उस दौरान सेना ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद फिर दूसरे दिन तलाशी अभियान में अन्य आतंकियों को भी सेना ने मार गिराया था।
तीसरा हमला फिर आतंकियों ने 11 जून 2024 को ही डोडा में किया। ये हमला सेना के शिविर पर भद्रवाग इलाके में किया गया था, जिसमें 6 जवान घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: NEET UG Result 2024 Updates: 1563 छात्रों का रद्द होगा स्कोर कार्ड, 23 जून को दोबारा देंगे परीक्षा