देश-विदेश

जौनपुर: 75 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, सुहागरात के कुछ घंटे बाद ही मौत, गांव में फैली सनसनी

जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम ने अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में 35 वर्षीय मनभावती से विवाह किया। लेकिन शादी के कुछ ही घंटे बाद घटी घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया।

शादी की रात और अचानक मौत
शादी के बाद संगरू राम और उनकी पत्नी मनभावती देर रात तक एक-दूसरे से बातें करते रहे। मनभावती का कहना है कि संगरू ने उससे कहा था, “तुम बस घर को संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं खुद उठाऊंगा।” लेकिन अगली ही सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध हालात में रुका अंतिम संस्कार
संगरू राम की अचानक मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। परिजनों में भी संदेह की स्थिति है। संगरू राम के भतीजों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस इस मामले में जांच करेगी और पोस्टमार्टम होगा या नहीं।

गांव में चर्चा का विषय
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। कोई इसे किस्मत का खेल बता रहा है तो कोई इसे संदेहास्पद मान रहा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: कल्याण स्कूल का अजब फरमान: तिलक-टिकली और राखी पर लगाया रोक, शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस

You may also like