Jehangir Ali Khan: बॉलीवुड के रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे बेटे जेह अली खान (Jehangir Ali Khan) आज तीन साल के हो गए हैं! उनकी बड़ी बहन, खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान ने जेह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

Sara Ali Khan & Jehangir Ali Khan (Photo Credits: Instagram )
इन तस्वीरों में जेह अपने मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह पूल में मस्ती कर रहे हैं, तो दूसरी में वह खिलखिलाकर हंस रहे हैं। सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे जेह बाबा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”
मासी कारिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर जेह के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। जेह के जन्मदिन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने उनकी क्यूटनेस की तारीफ की है, तो कुछ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
View this post on Instagram