देश-विदेश

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने कबूला अपहरण और हत्या का गुनाह, सोशल मीडिया पोस्ट बनी मौत की वजह

सुपरस्टार दर्शन
Image Source - Web

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन, जिन्हें “एक्शन किंग” के नाम से भी जाना जाता है, ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ये एक्सेप्ट किया है कि उसने ही चित्रदुर्ग के एक अपोलो फार्मेसिस्ट, रेणुका स्वामी का अपहरण और फिर उसकी बेरहमी से हत्या करवाई थी। बता दें कि इस बात को अब उसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने कबूल किया है। एक बात और आपको बता दूं कि जिस रेणुका स्वामी की हत्या दर्शन ने करवाई है, वो दर्शन का बहुत बड़ा फैन था।

ये मामला पिछले कुछ समय से हेडलाइन्स में बना हुआ है। तो संभव है कि आप इस पूरे मामले से अवगत हों, लेकिन अगर नहीं हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, तो बहुत ही आसानी से आप समझ जाएंगे कि आखिर, सुपरस्टार दर्शन ने रेणुका स्वामी की हत्या क्यों करवाई।

क्या है पूरा मामला?
इस मामले की शुरुआत हुई 9 जून 2024 को, जब रेणुका स्वामी का शव बेंगलुरु के एक गंदे नाले से मिली। पुलिस उसके मौत के पीछे की वजहों को ढूंढने में जुट गई और एक-एक कर इस मौत के रहस्य से पर्दा उठता चला गया। मौत के पीछे नाम आया कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन और पवित्रा गौड़ा का। बता दें कि इस हत्या के पीछे की मेन वजह है ये पवित्रा गोड़ा, जो पिछले कई सालों से दर्शन के साथ रह रही हैं।

पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज करता था रेणुका
दरअसल सुपरस्टार दर्शन की शादी पहले विजयलक्ष्मी से हो रखी है, लेकिन वो ज्यादा करके पवित्रा गौड़ा के साथ ही नजर आते रहे हैं। और यही बात दर्शन के सबसे बड़े फैन रेणुका स्वामी को नागवार गुजर रहा था। उससे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था, कि उसका चहेता सुपरस्टार अपनी पत्नी को धोखा दे। इसलिए उसने सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट बनाया और पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज करने की उसने शुरुआत कर दी। एक बार उसने ये लिख दिया कि, “आखिर दर्शन सर तुम्हारे साथ ट्रैवल क्यों नहीं कर रहे हैं। वो तो अक्सर अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ नजर आते हैं।”

पवित्रा ने दर्शन को उकसाया
पवित्रा को रेणुका का इस तरह से आपत्तिजनक मैसेज करना पसंद नहीं आ रहा था। उसने दर्शन को ये सारी बातें बता दी और उसे इस बात के लिए भी उकसाया कि वो रेणुका को सबक सिखाए। बस क्या था, फिल्मों का सुपरस्टार रियल लाइफ में विलन बन गया और अपने लोगों को रेणुका पकड़ने के लिए काम पर लगा दिया। उनलोगों ने जब दर्शन के अकाउंट की जांच की तो पता चल गया कि वो वेंगलुरू से करीब 200 किमी दूर चित्रदुर्ग का रहने वाला है। इसके बाद दर्शन ने चित्रदुर्ग में ही रहनेवाले राघवेंद्र को ये काम सौंपा कि वो रेणुका का अपहरण करे।

दर्शन ने करवाई रेणुका की हत्या
बस क्या था राघवेंद्र ने, रेणुका को 8 जून को अगवा किया और 9 जून को उसकी लाश मिली। जांच में पता चला कि रेणुका स्वामी को सुपरस्टार दर्शन, पवित्रा और उनके गुर्गों ने मिलकर इतना टॉर्चर किया कि उसकी जान चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गई थी। खुद दर्शन ने पवित्रा के सामने उसे बेल्ट से बुरी तरीके से पीटा था। पिटाई करने के बाद दर्शन वहां से चला गया और अपने गुर्गों हुक्म दे दिया कि उसकी हत्या कर दी जाए।

बुरी तरह से जख्मी हुआ था रेणुका स्वामी
पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि मारपीट की वजह से उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई थीं और यहां तक कि दीवार से टकराने के कारण उसकी खोपड़ी भी फ्रैक्चर हो गई थी। बता दें कि हत्या करने वालों ने दर्शन से 30 लाख रुपये की सुपारी मांगी थी, जिसके लिए उसने हामी भर दी थी। यही नहीं हत्या का सारा इल्जाम अपने सर लेने के लिए भी राघवेंद्र, कार्तिक और केशवमूर्ती को दर्शन ने 5 लाख रुपये भी दिए थे।

आरोपियों ने की दर्शन को बचाने की कोशिश
जब पुलिस को रेणुका का शव मिला तो ये तीनो कातिल बेंगलुरु के अन्नपूर्णेश्वरी नगर पहुंचा और मामले को रफा दफा करने के लिए सारा इल्जाम अपने सिर ले लिया। उन्होंने बताया कि रेणुका स्वामी के साथ उनका पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से परेशान होकर उन तीनों ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन पुलुस ने उनपर आंख बंद कर विश्ववास नहीं किया और मामले की तह जाने के लिए जांच में जुटी रही।

दर्शन का हुआ पर्दाफाश
तीनों के मोबाइल फोन चेक किए गए। पता चला कि तीनों ने कई बार सुपरस्टार दर्शन से फोन पर बात किया था। यहां तक कई लोकेशन पर जब दर्शन से उनकी बात हुई तो तीनों एक जगह थे। बस क्या था पुलिस को दर्शन पर शक हुआ और वो जांच के घेरे में आ गया, और देखते ही देखते सारा मामला साफ हो गया। अब तो दर्शन ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। चुकी पवित्रा ने दर्शन को हत्या के लिए उकसाया था, तो इसलिए पवित्रा गौड़ा के फर्स्ट और दर्शन को सेकेंड एक्यूज्ड, यानी दूसरा आरोपी बनाया है। अब देखने वाली बात होगी कि इन आरोपियों को क्या सजा मिलती है। वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: चेन्नई: सांसद की बेटी ने BMW से व्यक्ति को कुचल दिया, मिली जमानत

You may also like