मनोरंजन

Khan Superstars: ‘बिग बॉस’ के लिए सलमान से लेकर ‘KBC’ में SRK तक, जानें रियलिटी शोज के लिए किस खान की फीस थी सबसे ज़्यादा

Khan Superstars
Image Source - Web

Khan Superstars: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की तिकड़ी काफ़ी मशहूर है। तीनों ही अपनी पहली फिल्म से सुपरस्टार बन गए और उम्र में भी लगभग एक ही हैं। जबकि वे अपने करियर की शुरूआत से ही कभी दोस्त, कभी प्रतिद्वंदी रहे हैं, आज उनका रिश्ता काफ़ी अच्छा है।

Khan Superstars

Image Source – Web

बड़े पर्दे पर सफलता के बाद तीनों ने छोटे पर्दे की ओर भी रुख किया और टीवी होस्ट के तौर पर नज़र आए। मगर, क्या आप जानते हैं कि उनके पहले टीवी शो के लिए उन्हें कितना मेहनताना मिला था?

Salman Khan

Image Source – Instagram

सलमान खान: ‘टाइगर’ फेम अभिनेता ने 2010 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ से टीवी होस्ट के रूप में अपनी शुरूआत की। अमिताभ बच्चन की जगह लेते हुए उन्हें इस शो के लिए प्रति सप्ताह 2.5 करोड़ रुपये मिले थे।

Shahrukh Khan

Image Source – Instagram

शाहरुख खान: हालांकि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी, लेकिन रियलिटी शो होस्ट के रूप में उन्होंने 2007 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तीसरे सीज़न से डेब्यू किया। अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करते हुए उन्हें प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये मिले थे।

Aamir Khan

Image Source – Instagram

आमिर खान: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर ने साल 2012 में शो ‘सत्यमेव जयते’ से टीवी पर अपनी पारी शुरू की। इस शो के प्रत्येक एपिसोड के लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये मिले थे, जोकि सलमान और शाहरुख से लगभग 20% ज़्यादा थे।

ये भी पढ़ें: Khan Superstars: अंबानी की पार्टी में क्यों खाली हाथ गए तीनों खान, नहीं दिया कोई गिफ्ट

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो क्या आमिर खान अपने डेब्यू सीज़न में सबसे ज़्यादा कमाई वाले टीवी होस्ट थे? आइए हिसाब लगाते हैं –

सलमान खान ने ‘बिग्ग बॉस 4’ के 14 हफ्तों के लिए कुल 35 करोड़ रुपये कमाए थे।
आमिर खान को ‘सत्यमेव जयते’ के 22 एपिसोड्स के लिए 66 करोड़ रुपये मिले, जो सलमान से 88% अधिक थे। मगर, शाहरुख खान ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तीसरे सीज़न के 53 एपिसोड्स होस्ट करके कुल 132.5 करोड़ रुपये कमाए, जोकि सलमान खान की कमाई से 278% और आमिर खान की कमाई से 100% ज़्यादा है!

आज के समय में सलमान खान ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए लगभग 12 करोड़ प्रति एपिसोड लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan-Hrithik Roshan: ‘सलमान में है विक्टिम सिंड्रोम’, ऋतिक रोशन ने ‘गुज़ारिश’ को लेकर भाईजान के कमेंट पर किया पलटवार

You may also like