देश-विदेश

जानें अमेठी में मिली हार के बाद कहां गायब हैं स्मृति ईरानी?

स्मृति ईरानी
Image Source - Web

लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार के बाद से स्मृति ईरानी सार्वजनिक तौर पर कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उफान मार रहा है कि आखिर बीजेपी की ये दिग्गज लीडर कहां चली गई हैं? तो बता दें कि वो कहीं गायब नहीं हुई हैं, बल्कि वो इन दिनों लंदन में हैं।

जी हां, भले ही स्मृति ईरानी हार गई हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने तीसरी बार सरकार बना ली है, जिसकी खुशी का जश्न तो वो मना ही सकती हैं। दरअसल ब्रिटेन में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने ‘मोदी 3.0’ के लिए विजय उत्सव का आयोजन किया है।

इसी शानदार प्रोग्राम में शिरकत करने गई हुई हैं स्मृति ईरानी। यहां लंदन के जिमखाना क्लब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्मृति ईरानी ने पहुंचकर सबको संबोधित किया, तो उनके समर्थकों ने भी जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भारत माता के जायकारे भी लगाए।

ANI के द्वारा शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद लोगों को अलग-अलग राज्यों का नाम लेकर संबोधन किया। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यहां हमारे कई बंगाली बंधु हैं, गुराती हैं।” स्मृति ईरानी के ऐसा बोलते ही लोग खुशी के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं।

इसके बाद वो सवाल करती हैं कि, केरल से कितने लोग हैं? इसके बाद फिर वो मलयालम में बात करती हैं और वहां के लोगों से हाथ उठाने के लिए कहती हैं। फिर मराठी में बात करते हुए वो महाराष्ट्र के लोगों का संबोधन करती हैं। फिर वो कहती हैं कि, “अलग-अलग आवाजों और संस्कृतियों के इस मिश्रण के बावजूद, एक ही आवाज गूंज रही है, मैं भारतीय हूं।”

गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में स्मृति ईरानी को अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद वो कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं के बराबर नजर आ रही थीं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठने लगे थे, कि आखिर वो कहां गायब हैं। लेकिन अब इस खबर से उनके चाहने वालों को यीकनन तसल्ली मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Explained: देवगौड़ा के MLC पोते और प्रज्जवल के भाई सूरज रेवन्ना पर अननेचुरल सेक्स वाला आरोप क्या है?

 

You may also like