मनोरंजन

Koffee With Karan 8: मलाइका अरोड़ा से शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर का जवाब सुन खुश हो जाएंगे आप

Koffee With Karan
Image Source - Web

Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉप्युलर हिट शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. हो भी क्यों न, करण अपने चहीते मेहमानों से पूछते ही ऐसे सवाल हैं, जिसके बारे में जानने की दिलचस्पी उन स्टार गेस्ट के फैंस को भी बेसब्री से रहती है. ये बॉलीवुड सलेब्स मीडिया के सामने भले ही गोल-मटोल जवाब देकर बच निकले, लेकिन करण के सामने इनके मुंह से भी कुछ न कुछ सच्चाई तो निकल ही जाती है, जो बी टाउन में कई दिनों तक टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है.

Koffee With Karan

Image Source – Web

वेल इस बार करण के गेस्ट बने फेसम एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जो अपनी फिल्मों से ज्यादा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले कई साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन साथ में आउटिंग पर भी जाते रहते हैं. दोनों ने अपने लव वाले रिलशन को पब्लिकली भी कर दिया है, लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक ये अपनी शादी को लेकर सीरियस नजर नहीं आ रहे हैं. पर इनके फैंस को तो इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अब जबकि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बिना अपनी लेडी लव मलाइका के करण जौहर के टॉ शो ‘कॉफी विद करण’ में गए, तो करण ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर ही दिया, जो हर किसी के लिए एक्सपेक्टेड था. यकीनन अर्जुन कपूर के लिए भी, तभी तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जो पहले से ही वेल प्लान्ड लग रहा था. (Koffee With Karan 8)

क्या कहा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अपने शो में करण जौहर ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर सवाल किया कि, “क्या आपका और मलाइका का अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की प्लानिंग है?” तो करण के इस सवाल का जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा कि, “मैं इस पॉइंट पर सोचता हूं और जितना मुझे आपके शो में आना और इसके बारे में ईमानदार होना पसंद है, मुझे लगता है कि ये मेरी लाइफ का हिस्सा है और फिलहाल मैं इसे वैसे ही लेना चाहता हूं जैसे यह आता है.” (Koffee With Karan 8)

ये भी पढ़ें: Most Searched People 2023: दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एक्ट्रेस, एल्विश यादव का नाम भी शामिल

Koffee With Karan

Image Source – Web

बात करते हुए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि उसके बिना यहां बैठना और भविष्य के बारे में बात करना ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि ये सबसे सम्मानजनक बात होगी. एक बार जब हम उस स्टेज पर पहुंच जाएंगे तो हम आएंगे और साथ मिलकर इसपर बात करेंगे. मैं जहां हूं, बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि हमें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि इस कंफर्टेबल हैप्पी स्पेस में हमें जो कुछ भी करना पड़ा, हम सर्वाइव करते हैं.”

Koffee With Karan

Image Source – Web

शादी के सवाल पर जवाब देते हुए अर्जुन ने आगे कहा कि, “मैं अभी किसी चीज के बारे में स्पेसिफिकली बात नहीं करना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि इस बारे में अकेले बात करना रिश्ते के लिए अनफेयर है.” (Koffee With Karan 8)

ये भी पढ़ें: Raj Kapoor Birthday: धर्मेंद्र ने राज कपूर को उनकी 99वीं जयंती पर किया याद, शेयर किया Emotional Post

Koffee With Karan

Image Source – Web

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है. इससे ये साबित होता है कि वो अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कितनी ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं और उनके बिना फ्यूचर का कोई प्लान किसी से शेयर नहीं करते हैं. वेल इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: Bollywood Top 10 Movies: इन फिल्मों ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, किया इतने करोड़ों का बिज़नेस !

You may also like