Kunal Kamra Mocks Assembly Clash: महाराष्ट्र विधानसभा में हुई हंगामेदार झड़प ने सबका ध्यान खींचा। एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी नेताओं के बीच गाली-गलौज और हाथापाई की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस मौके पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिर अपनी चुटकी ले ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विधानसभा की झड़प के क्लिप्स के साथ उनका पुराना गाना ‘हम होंगे कामयाब’ का मजेदार वर्जन शामिल है। वीडियो का कैप्शन ‘लॉब्रेकर्स’ लिखकर उन्होंने सत्ताधारी महायुति गठबंधन पर तंज कसा।
कुणाल के इस वीडियो में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की टेस्ला टेस्ट ड्राइव की झलक भी दिखाई गई। यह वीडियो उनकी पुरानी शैली की तरह ही राजनीतिक कटाक्ष से भरा है। इससे पहले मार्च 2025 में उनके शो ‘नया भारत’ में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने वाला गाना खूब विवादों में रहा था। उस वक्त शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। कुणाल ने तब माफी मांगने से इनकार कर दिया था और अपनी बात पर डटे रहे।
इस नए वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग कुणाल की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सिर्फ विवाद बढ़ाने की कोशिश है। उनके यूट्यूब चैनल को 27.6 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, और इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। पहले भी उनके गाने ‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी’ पर तीन एफआईआर दर्ज हुई थीं। शिवसेना (यूबीटी) ने उनके गाने को सच बताया था, जबकि शिंदे गुट ने इसे विरोधी दलों की साजिश करार दिया था।
#KunalKamra #MaharashtraPolitics #PoliticalSatire #ViralVideo #FreeSpeech
ये भी पढ़ें: 19 जुलाई 2025 का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें आज का शुभ रंग, अंक और मंत्र