देश-विदेशमनोरंजन

Lakshadweep-Maldives Controversy: पीएम मोदी के सपोर्ट में खुलकर सामने आया बॉलीवुड, सलमान खान ने लक्षद्वीप को लेकर कही बड़ी बात

PM Modi-Salman Khan

Lakshadweep-Maldives Controversy: जब से हमारे प्रधानमंत्री लक्षद्वीप गए और वहां की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और वहां की सुंदरता का बखान किया है, तब से देशभर में ये मामला चर्चा का विषय बन गया है. यहां तक कि बॉलीवुड सितारों के फेवरेट टूरिस्ट प्लेसों में से एक मालदीव तक भी लक्षद्वीप की खूबसूरती की बात पहुंच गई. इसके बाद तो मालदीव को ऐसी मिर्ची लगी कि वहां के  मंत्रियों ने भारत के बारे में बुरा-भला कहने की शुरुआत कर दी. हद तो उन्होंने और तब कर दी, जब भारत के माननीय प्रधानमंत्री के बारे में भी विवादित टिप्णी कर डाली. इसके बाद तो भारतियों का पारा ऐसा चढ़ा कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा.

Lakshadweep-Maldives Controversy

Image Source – Web

गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मालदीव सबसे बेस्ट वेकेशन लोकेशन्स में से एक रहा है. लेकिन अब जबकि मामला देश के सम्मान का है, तो क्या आम, क्या खास, हर कोई मालदीव के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी मालदीव को बॉयकॉट करने की शुरुआत कर दी और पीएम मोदी के सपोर्ट में उतर गए.

सलमान खान कही ये बात

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “लक्षद्वीप के सुंदर, साफ और हैरान करने वाले समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत कूल है, और सबसे अच्छी बात ये है कि ये हमारे भारत में है.”

श्रद्धा कपूर ने लिखा- #Exploreindianislands

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया एक्स पर #Exploreindianislands को सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा है, “ये सभी तस्वीरें और मीम्स मुझे अब सुपर FOMO बना रहे हैं. लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट और बीच हैं, जो लोकल संस्कृति से भरपूर हैं. मै एक छुट्टी बुक कराने के कगार पर हूं. इस साल #Exploreindianislands क्यों नहीं.”

ईशा गुप्ता ने भी लिखा- एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लक्षद्वीप की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, लक्षद्वीप बहुत ही खुबसूरत जगह है वो यहां जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने लक्षद्वीप को जादुई जगह बताते हुए कहा कि, “वापस वहां जाने के लिए बेसब्र हूं.” इसके साथ ही ईशा ने एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड और ये मेरा इंडिया का हैशटैग भी यूज कर सपोर्ट दिखाया.

क्या है पूरा मामला?

Lakshadweep-Maldives Controversy

Image Source – Web

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर बढ़ावा देने के लिए वहां का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने स्नॉर्कलिंग भी की और अपनी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया व लक्षद्वीप को वेकेशन के लिए बेस्ट प्लेस बताया. ऐसे में पीएम मोदी को लेकर मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया X पर आपत्तिजनक पोस्ट कर डाला, जिसके बाद पूरे भारत देश में बवाल मच गया. अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पीएम मोदी के सपोर्ट में मालदीव को बॉयकॉट करने लगे हैं.

You may also like