देश-विदेश

लोकसभा चुनाव का महासंग्राम: रायबरेली और अमेठी में दिग्गजों की परीक्षा, 49 सीटों पर आज मतदान

लोकसभा चुनाव का महासंग्राम: रायबरेली और अमेठी में दिग्गजों की परीक्षा, 49 सीटों पर आज मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज रायबरेली, अमेठी समेत 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में देश के 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की सीटें शामिल हैं, जिनमें दो हाई-प्रोफाइल सीटें रायबरेली और अमेठी भी हैं, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 4.26 करोड़ महिलाएं और 5,409 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास थीं।

प्रमुख उम्मीदवारों में राजनाथ सिंह (लखनऊ), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर), शांतनु ठाकुर (बनगांव), चिराग पासवान (हाजीपुर), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण) शामिल हैं।

इस चरण में मतदान की पूर्व संध्या पर निर्वाचन आयोग ने बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है। वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पिछले 4 चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें: खड़गे की चेतावनी: ममता के समर्थन पर मेरा फैसला अंतिम, अधीर रंजन को दी पार्टी छोड़ने की आज़ादी

You may also like