मुंबई

Loksabha Election: आदित्य ठाकरे और आनंद दिघे जैसे दिग्गजों को छोड़ शिवसेना ने कल्याण से वैशाली दरेकर को दिया टिकट, जानें कौन हैं वैशाली

Vaishali Darekar
Image Source - Web

Loksabha Election: कल्याण लोकसभा सीट पर पहले सुषमा अंधेरा, आनंद दिघे, वरुण सरदेसाई और आदित्य ठाकरे जैसे नेताओं के नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब पार्टी ने वैशाली दरेकर को कल्याण सीट का टिकट देकर इन चर्चाओं पर फुल स्टॉप लगा दिया है। वहीं शिंदे गुट की ओर से इस सीट के लिए अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सांसद श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी करीब पक्की मानी जा रही है।

Vaishali Darekar

Image Source – Web

कौन हैं वैशाली दरेकर?

कल्याण में वैशाली दरेकर का चेहरा अध्ययनशील और आक्रामक चेहरे के रूप में मशहूर है। अब जबकी उन्हें श्रीकांत शिंदे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है तो देखना दिलचस्प होगा कि, कल्याण लोकसभा पर जीत कौन हासिल कर पाता है। जहां तक वैशाली दरेकर और शिवसेना के संबंध की बात है तो, वो शिवसेना की कट्टर कार्यकर्ता के तौर पर जानी जाती हैं। वैशाली उप शाखा संगठक भी हैं।

Vaishali Darekar

Image Source – Web

वैशाली दरेकर की राजनीतिक करियर की बात करें तो वो पिछले करीब 19 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। पहली बार शिवसेना के टिकट पर साल 2005 में उन्होंने कल्याण-डोंबिवली नगर निगम चुनाव लड़ा था। उन दिनों सबसे कम उम्र की नगरसेवक के तौर पर जानी जाती थीं। इसके बाद कुछ कारणों ने उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का हाथ थाम लिया था, जिसके बाद राज ठाकरे ने साल 2009 में उन्हें कल्याण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया था।

Vaishali Darekar

Image Source – Web

आनंद परांजपे से हार गई थीं वैशाली

साल 2009 के चुनाव में वैशाली दरेकर को सिर्फ 1.63 लाख ही वोट मिले थे। उन्हें शिवसेना के तत्कालीन उम्मीदवर आनंद परांजपे से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद साल 2010 में महानगरपालिका के चुनाव में वो नगरसेवक बन गई और विपक्षी नेता के रूप में कल्याण महानगरपालिका में काम किया।

Vaishali Darekar

Image Source – Web

2018 में राज ठाकरे की पार्टी को फिर से शिवसेना में आ गईं

वैशाली दरेकर ने साल 2018 में राज ठाकरे की पार्टी से इस्तिफा दे दिया व उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना का दामन थाम लिया। अब जबकि वैशाली दरेकर को शिवसेना यूबीटी की ओर से टिकट दिया गया है, तो वो काफी ज्यादा खुश है। उन्हें उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पार्टी की ओर से उन्हें सुनहरा मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नवनीत कौर-राणा की जाति प्रमाणपत्र पर SC का फैसला: चुनावी मैदान में वापसी!

You may also like