मुंबई

Maharashtra Crime News: बंगले में रहनेवाला युवक निकला शातिर चोर, रेकी कर डेढ़ मिनिट में घर से उड़ा ले जाता था सोने के आभूषण

Maharashtra Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Maharashtra Crime News: ठाणे के कल्याण में कोलसेवाड़ी पुलिस की हद में चोरी की घटना को अंजाम देन वाले दो शातिर चोरों को कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों के नाम राजेश राजभर और राहुल घाडगे है। राजेश राजभर के खिलाफ बदलापुर, अंबरनाथ, कल्याण, डोंबिवली, टिटवाला, वसई, विरार, मुंबई, पुणे के विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में चोरी के 27 मामले दर्ज हैं।

जांच में पता चला कि राजेश घरों में घुसकर मात्र डेढ़ से दो मिनिट में घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करता था। चुराए हुए आभूषण को वो अपने परिवार की मदद से बाजार में बेच दिया करता था। राजेश उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला का रहने वाला है। शातिर चोर अपनी चोरी की कमाई से शानदार बंगला बनाकर अपने परिवार के साथ रहा करता था। बकायदा घर के बाहर सीसी टीवी भी लगाए हुए था, जिससे बाहर से घर में आने वालों पर कड़ी नजर रखा करता था।

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 113 ग्राम MD ड्रग्स के साथ 1 आरोपी को मालवणी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सीसी टीवी के माध्यम से ही इसे पता चल जाता था कि घर में पुलिस आ रही है, तो वो दूसरे रास्ते से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। कोलसेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में उसके पिता, भाई और भाभी को भी आरोपी घोषित किया है।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार दूसरा आरोपी राहुल घाडगे के खिलाफ भी कोलसेवाडी पुलिस थाने में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 12 लाख से अधिक कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: ठाणे की घटना के बाद जागी बच्चों की सुरक्षा की चिंता! स्कूल बसों के लिए नए नियम बनेंगे

You may also like