मुंबई

Maharashtra Crime Story: बिजनेसमैन ने 7 साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, वजह कर देगी हैरान

Maharashtra Crime Story

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Maharashtra Crime Story: के कल्याण में रहनेवाले एक बिजनेसमैन ने अपने 7 साल के मासूम बच्चे व पत्नी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि आखिर उस शख्स ने अपने दिल के टुकड़े और पत्नी की हत्या की तो क्यों की? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Maharashtra Crime Story: क्या है पूरा मामला?

आरोपी दीपक गायकवाड़ अपनी पत्नी अश्विनी और 7 साल के बेटे आदिल राज के साथ Maharashtra के कल्याण पश्चिम के रामबाग लेन नंबर 3 में ओम दिपावली बिल्डिंग में रहता था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को आरोपी दीपक ने अपने कुछ रिश्तेदारों को फोन किया और फिर उसके कुछ समय बाद उसने अपने बच्चे और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों को मौत की नींद सुलाने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन फिर न जाने क्या सोचकर वहां से फरार हो गया. जब उसके रिश्तेदार उसके घर पहुंचे तो हालात देखकर हैरान और परेशान हो गए. उन्होंने जब अश्विनी और आदिल राज का शव देखा तो स्तब्ध रह गए. कल्याण स्थित महात्मा फुले पुलिस में इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस वजह से था परेशान

Maharashtra Crime Story: दीपक नाम के आरोपी ने आखिर अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या क्यों की? इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से बिजनेस में हो रहे लगातार नुकसान के कारण काफी ज्यादा परेशान था. दरअसल दीपक का कल्याण में ही नानूज वर्ल्ड नाम से खिलौने की 3 दुकानें हैं, जो ठीक-ठाक चल रहा था. इसके बाद उसके नौकरों ने ये भी बताया कि वो पिछले करीब 6 साल से एक फाइनांस कंपनी में काम भी कर रहा था. पहले जब उसका बिजनेस अच्छा चला तो उसने अपने यहां काम करने वालों को अच्छी पगार दी. लेकिन बाद में फाइनेंस वाले काम में उसे पिछले कुछ महीने में काफी नुकसान झेलना पड़ा था, जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा परेशान रह रहा था. हो सकता है कि इसी परेशानी की वजह से उसने ये कदम उठाया हो.

गिरफ्तारी के बाद ही होगा खुलास

फिलहाल आरोपी दीपक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस राज से पर्दा उठ पाएगा, कि उसने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की क्यों?

 

You may also like