Maharashtra Farmers Crisis: महाराष्ट्र में किसानों का गुस्सा भड़क रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को नासिक में आयोजित आक्रोश मोर्चा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन तेज होगा। पवार ने फडणवीस को नेपाल से सीख लेने की सलाह दी, जहां लोगों ने सरकार को उखाड़ फेंका। शरद पवार किसान आंदोलन को लेकर बोले कि यह तो शुरुआत है। अगर सरकार ने किसानों की परेशानी न सुनी, तो हालात बिगड़ जाएंगे।
पवार ने कहा कि फडणवीस छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने हाथ जोड़ते हैं। उन्हें महाराज की राह पर चलना चाहिए, जिन्होंने किसानों को कभी परेशान नहीं होने दिया। महाराष्ट्र किसान संकट को नजरअंदाज करने से किसान आत्महत्याएं हजारों से लाखों हो सकती हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। एनसीपी (एसपी) ने गीली सूखे की घोषणा और किसानों का पूरा लोन माफी की मांग की। पवार ने कहा कि कर्ज किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। इसका समाधान जरूरी है।
एनसीपी (एसपी) की कार्याध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया। सुप्रिया सुले लोन माफी की मांग करते हुए बोलीं कि अगर लोन माफी की घोषणा न हुई, तो पार्टी मंत्रियों को राज्य में घूमने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 70,000 करोड़ का किसान लोन माफी दिया था। उस समय शरद पावर कृषि मंत्री थे। सुले ने लाडकी बहन योजना पर भी निशाना साधा। कहा कि पहले चरण में 25 लाख महिलाओं के नाम काटे गए। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जन आंदोलन छेड़ेंगे।
मोर्चे में एनसीपी (एसपी) नेताओं ने प्याज, अंगूर और अन्य फसलों के लिए उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग की। पार्टी के महासचिव रोहित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने आठ सालों में जीएसटी से केंद्र को 2 लाख करोड़ दिए। फिर 35,000 करोड़ का लोन माफी क्यों नहीं दे सकती सरकार। फडणवीस को नेपाल से सीखना चाहिए। वहां सरकार बदल गई क्योंकि लोगों की आकांक्षाएं पूरी न हुईं। पवार ने उम्मीद जताई कि फडणवीस और उनकी टीम सबक लेंगे।
नासिक के इस आक्रोश मोर्चे ने महाराष्ट्र की सियासत को गरमा दिया। किसान संगठन भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं। शरद पवार का बयान विपक्ष की रणनीति का हिस्सा लगता है। सुले की धमकी से मंत्रियों में हलचल मच गई। किसान आंदोलन अब पूरे राज्य में फैल सकता है।
#SharadPawar #FarmersProtest #LoanWaiver #MaharashtraPolitics #NCPSP
ये भी पढ़ें: Shalarth ID Scam: फर्जी आईडी घोटाले में आरोपी जांच अधिकारी बना, 30 शिक्षक हाईकोर्ट पहुंचे, पक्षपात का बड़ा आरोप!