मुंबई

महाराष्ट्र में 1000 और मेडिकल सीटें मिलने की संभावना, मगर अभिभावकों को संदेह

महाराष्ट्र में 1000 और मेडिकल सीटें मिलने की संभावना, मगर अभिभावकों को संदेह
Credit: TOI
महाराष्ट्र का चिकित्सा शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक वर्ष से सरकारी मेडिकल कॉलेजों (GMC) में 1000 अतिरिक्त सीटें मिलने को लेकर आशान्वित है। इस उम्मीद में, विभाग ने इन कॉलेजों  में शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि जून से पहले नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से स्वीकृति मिल सके। हालांकि, स्पष्ट समय-सीमा के अभाव में छात्र और अभिभावक बहुत ज़्यादा उम्मीदें पालने से हिचकिचा रहे हैं।

इन 10 नए मेडिकल कॉलेजों की सूची में हिंगोली, वर्धा, गढ़चिरौली, भंडारा, वाशिम, बुलढाणा, जालना, पालघर और ठाणे शामिल हैं। महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में इनमें से प्रत्येक स्थान पर एक जीएमसी शुरू करने की योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें प्रत्येक कॉलेज में 100 छात्रों की क्षमता है।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राजीव निवातकर ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों के पदों को भरने की प्रक्रिया का उद्देश्य कॉलेजों को एनएमसी निरीक्षण के लिए तैयार करना है, जो प्रवेश प्रक्रिया में इन्हें शामिल करने के लिए अनिवार्य है। हालांकि, अभिभावक इसपर शंका जता रहे हैं क्योंकि कॉलेज खोलने की प्रक्रिया लम्बी है जिसमें एनएमसी की मंज़ूरी एक महत्वपूर्ण कदम है।

अभिभावकों का कहना है कि भले ही इनमें से कुछ कॉलेज आगामी शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर दें, तो भी यह एक बड़ी राहत होगी।

यह भी पढ़ें: मुंबई: कमला मिल्स में अवैध पार्किंग ध्वस्त, मनोरंजन मैदान बनेगा गार्डन

You may also like