मुंबई

Maharashtra Jail Department: जेल में कैदियों के लिए जारी हुई 173 आइटम्स की लिस्ट, पानी पूरी से लेकर आइस्क्रीम तक है शामिल

महाराष्ट्र
Image Source - Web

Maharashtra Jail Department: जेल का नाम सुनकर हीं जहां लोगों के रूह कांप जाते हैं, वहां कैदियों के लिए रहना कितना मुश्किल भरा होता होगा, ये कोई आम इंसान कल्पना ही कर सकता है. लेकिन अब महाराष्ट्र में जेल डिपार्टमेंट की ओर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो यहां के जेल में रह रहे कैदियों के लिए खुशी देने वाली है. दरअसल महाराष्ट्र के जैल में मौजूद कैंटीन में कैदियों के लिए खाने की लिस्ट में 173 नए आइटमों को शामिल किया गया है, जिसे कोई भी कैदी आसानी से खरीद सकता है.

कैदियों की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए खाने की लिस्ट में नए स्वादिष्ट व्यंजनों को जोड़ा गया है. इस लिस्ट में पानी पुरी से लेकर आइस्क्रीम तक को शामिल किया गया है. इस लिस्ट को तैयार करने के दौरान कैदियों के लिए जरूरी सामान और उनके मनोरंजन को भी ध्यान में रखा गया है.

Maharashtra Jail Department: कैंटीन की नई लिस्ट में क्या-क्या है शामिल?

जेल की केंटीन के लिए बनाई गई नई लिस्ट में जो 173 आइटम शामिल किए गए हैं, उनमें नारियल पानी, चाट मसाला, अचार, ओट्स, लोनावला चिक्की, कॉफी पाउडर, शुगरफ्री गोली, आइसक्रीम, ऑर्गेनिक फ्रूट्स, पीनट बटर, निकोटिन वाली गोलियां और पानी पूरी तक को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा शॉर्ट्स, बरमूडा, शतरंज बोर्ड, आर्ट बुक, पेसवॉश, हेयर डाई और कलर आइटम जैसी आवश्यक वस्तुओं को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar ने मुझसे सरकार में शामिल होने को कहा, फिर पलट गए: Ajit Pawar

कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा कदम

Maharashtra Jail Department: जेल के प्रभारी एडीजीपी अमिताभ गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार जेल में अच्छे खान-पान और नियम कानून के कारण कैदियों के व्यवहार में सुधार आ सकता है. वास्तव में कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करना और उनके मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखना काफी महत्वपूर्ण है. इसी वजह से जरूरी है कि कैदियों को खाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प दिया जाए. इस तरह इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि इससे उनका व्यवहार तो बेहतर होगा ही, साथ ही मानसिक तौर भी वो स्वस्थ रहेंगे. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र की जेल में जेल विभाग ने कैदियों के दैनिक वेतन में 10% की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें: Mumbai-Vadodara Expressway: मुंबई-वडोदरा रोड प्रोजेक्ट के मुआवजे में 16 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जानें कैसे हुआ करोड़ों का खेल

 

You may also like