महाराष्ट्र के GST विभाग ने 6.40 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश किया है। कमलेश बाबूलाल जैन (61) और भावना कमलेश जैन (61) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों पर नकली बिल बनाकर टैक्स चोरी का आरोप है।
GST विभाग ने मे मोनोपोली इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की थी। जांच में पता चला कि इस कंपनी ने एक रद्द हो चुके रजिस्ट्रेशन वाले व्यापारी से लेन-देन का फर्जीवाड़ा दिखाकर सरकार को चूना लगाया।
इसके अलावा कंपनी ने बिना सामान भेजे, सिर्फ बिल जारी करके भी सरकार को 3.23 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है।
महाराष्ट्र GST विभाग ने ऐसे टैक्स घोटाले करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ऐसे व्यापारियों पर लगातार नज़र रखे हुए है।
दोनों आरोपियों को फिलहाल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।