मुंबई के एयरपोर्ट पर बड़ी खबर! कस्टम्स वालों ने मलेशिया से सोना ला रहे एक शख्स को धर दबोचा। डोम्बिवली का रहने वाला ये बंदा कपड़ों के नीचे सोना छुपाकर ला रहा था, और पकड़ा गया करीब डेढ़ करोड़ रुपये के माल के साथ!
मुंबई कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) को इस बंदे पर पहले से शक था। मंगलवार सुबह इसने जयेश शाह नाम के यात्री को जाँच के लिए रोका।
तलाशी में इस शख्स के कपड़ों में छोटे-छोटे सोने के बिस्किट मिले। कस्टम वालों के मुताबिक, इसने तकरीबन 2.22 किलो सोना छुपा रखा था, जिसकी कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये है। शाह के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वो मलेशिया से सोने की तस्करी कर रहा था। लगता है कि सोने की तस्करी करने वालों का ये कोई बड़ा गिरोह होगा। पुलिस अब शाह के साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हाल ही में, मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने बताया था कि कुछ दिनों में उन्होंने 4.44 करोड़ का सोना और 2.02 करोड़ के हीरे पकड़े हैं।