मध्य प्रदेश के इंदौर से काफी दुखभरी खबर सामने आ रही है। यहां एक योग केंद्र एक रिटायर्ड सोल्जर की डांस करके-करते जान चली गई। दरअसल वो मां ‘मां तुझे सलाम’ देश भक्ति गाने पर परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन हार्ट अटौक की वजह से उनकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
73 साल की उम्र के बलवीर सिंह, जो कि सेना से रिटायर हो चुके थे। वो एक योग केंद्र में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रहे थे। उनके शानदार परपॉर्मेंस पर हर कोई तालियां बजा रहा था। डांस करते-करते उन्होंने तिरंगा अपने हाथ में लिया और डांस करते रहे। तभी अचानक वो लड़खड़ा कर गिर गए। लोगों ने सोचा कि उनका इस तरह से गिरना भी डांस परफॉर्मेंस का ही हिस्सा है, इसलिए हर कोई तालियां बजाता रहा, लेकिन कुछ समय बाद तक भी जब वो उठे नहीं तो वहां मौजूद लोगों में एक ने उनके करीब जाकर देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि वो अचेत हो गए हैं। जल्दी-जल्दी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खुशी के माहौल में मातम पसर गया। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि एकाएक से बलवीर सिंह इस दुनिया से उनके आंखों के सामने चल बसे। खबर लिखे जाने तक यही कहा जा रहा है कि संभव है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
ये भी पढ़ें: चक्रवात रेमाल के बाद आई बाढ़ ने असम में मचाई तबाही, इंफाल में हालात सबसे बुरे!