दिल्ली के शकूरबस्ती से आने वाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई.
बता दें कि जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं थे. इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जांच चल रही है कि ट्रेन कैसे पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.
इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन के इंजन को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ देखा जा सकता है, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म टूट गया है और ईएमयू के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घटना के कारण मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. बताया जा रहा है कि यह ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी और मंगलवार रात करीब 10:49 बजे मथुरा जंक्शन पहुंची. इसके बाद ट्रेन में बैठे सभी यात्री नीचे उतर गए लेकिन, तभी ट्रेन ट्रैक से हटकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.