महाराष्ट्रमुंबई

MHT-CET रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी! अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

MHT-CET रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी! अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
महाराष्ट्र में जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्लानिंग, नर्सिंग और फाइन आर्ट्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है! महाराष्ट्र CET सेल ने इन कोर्सेज़ के एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

अब आप 15 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! पहले कुछ स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते वक्त दिक्कत आ रही थी, इसलिए उनकी मांग पर डेडलाइन आगे बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र CET सेल हर साल प्रोफेशनल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए टेस्ट करवाता है।

इस साल MHT-CET (इंजीनियरिंग, फार्मेसी वाले कोर्सेज़ के लिए), MH-Nursing CET-2024 और MAH-AAC-CET-2024 (फाइन आर्ट्स के लिए) के एग्जाम महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में होंगे।  कुछ सेंटर्स महाराष्ट्र के बाहर भी होंगे।

नर्सिंग और फाइन आर्ट्स के एंट्रेंस टेस्ट के लिए डेडलाइन पहली बार बढ़ी है। MHT-CET की तारीख पहले भी आगे बढ़ाई जा चुकी है। अब जो भी रजिस्ट्रेशन करेगा, उसे ₹500 लेट फीस देनी होगी।  CET सेल का कहना है कि ये फाइनल एक्सटेंशन है, इसके बाद मौका नहीं मिलेगा!

यह भी पढ़े- BMC News: मुंबई में कचरा फेंकना पड़ेगा भारी! BMC लगाएगी 1000 रुपये तक का जुर्माना

You may also like