मुंबई

Mobile Air Purification System: मुंबई की बेस्ट बसों में लगा Air Purifier, जानें किस तरह जहरीली हवा से मिलेगी राहत

Mobile Air Purification System
Image Source - Web

Mobile Air Purification System: दिल्ली की तरह मुंबई की हवा भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. हालात ऐसे हो गए कि करीब 60% लोग मुंबई को छोड़कर जाने की ख्वाहिश रखने लगे. यही नहीं बहुत सारे मुंबईकर ऐसे हैं जिसने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया और इन सबकी वजह सिर्फ और सिर्फ मुंबई की खराब हवा है.

लेकिन अब मुंबईकरों को जहरीली हवा से राहत देने के लिए बेस्ट की बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके लिए बेस्ट की बसों में Air Purifier लगाया जा रहा है. अब तक कुल 20 बसों में इसे लगाया जा चुका है और अभी बहुत सारे और बसों में इसे लगाने पर काम चल रहा है.

मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता का आलम ये है कि कुछ दिनों पहले हुई बारिश से भी प्रदूषण के स्तर में कुछ खास बदलाव नहीं आया. अब भी शहर का AQI 300 के पार है. ऐसे में बॉम्बे हाई कोर्ट से लगी फटकार के बाद राज्य सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया और नए-नए तरीके से प्रदूषण को कंट्रोल में लाने की ओर कार्यरत हो गए. ऐसे में अब मुंबई में चलने वाली BEST की बसों का सहारा लेने का भी प्लान किया गया.

अब मुंबई में जो BEST की बसें चल रही हैं उनमें मोबाइल एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम लगाया जा रहा है. शहर के 350 बसों में प्यूरिफायर सिस्टम लगाए जाने की बात कही जा रही है. इसके लिए अब तक 21 बसों में Air Purifier लगाया भी जा चुका है. जानकारी हो कि बसों में लगाए जाने वाले ये प्यूरिफिकेशन सिस्टम प्रति घंटे 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करने की क्षमता रखता है. यही नहीं इसमें 12-15 ग्राम पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ने की क्षमता भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में CNG फिलिंग स्टेशनों पर अब नहीं लगेगी लंबी कतारें, जानिए वजह !

क्या होता है पार्टिकुलेट मैटर?

पार्टिकुलेट मैटर ठोस और तरल कणों का मिश्रण होता है, जो हवा में रहता है. ये सूक्ष्म कणों से लेकर तरल कणों, धूल, धुएं और कालिख जैसे कणों तक हो सकते हैं. पहली बार Mobile Air Purification System मझगांव और कुर्ला के बीच चलने वाली बस रूट नंबर 60 में गलाया गया था. हालांकि जल्द ही बाकी के बसों में भी इसे लगाया जा सकेगा, ताकि शहर की दूषित हवा शुद्ध हो सके और लोग चैंन की सांस ले सके.

ऑटोमेटिक चलेगा Mobile Air Purification System

मुंबई में हर रोज BEST की बसों से लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इसके लिए भारी संख्या में BEST की बसों का परिचालन किया जाता है. अब इसमें जब Mobile Air Purification System लगाया जाएगा तो हवा में मौजूद विषैले तत्व अपने आप साफ होते रहेंगे, क्योंकि ये ऑटोमेटिक होगा, जिसे चलाने के लिए बस के ड्राइवर को कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. बस चलती रहेगी और ये सिस्टम हवा को साफ करती रहेगी. तो है न ये कमाल का आइडिया. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि इससे मुंबई की हवा कितनी जल्दी और कितनी साफ होती है?

ये भी पढ़ें: Mumbai University ने परीक्षा से 2 दिन पहले 33 छात्रों से कहा एडमिशन कैंसल करा लो, जानें क्या है पूरा मामला

 

 

You may also like