देश-विदेश

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में मारे गए 100 से ज्यादा लोग, जानें क्या है अब के हालात

शेख हसीना
Image Source - Web

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है और वो फिलहाल भारत में है। लेकिन चिंता की बात ये है कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में खूनखराबा मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में फैली हिंसा की वजह से अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेख हसीना के देश छोड़ देने के बाद ढाका का माहौल काफी ज्यादा खराब हो गया है। कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अधिकारियों, नेताओं और अनेकों संस्थानों सहित हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया।

खबर है कि शेख हसीना के देश छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा कर दी और आज ही अंतरिम सरकार के गठन का आग्रह भी कर दिया। अब ऐसा में ये देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश में अब आगे-आगे होता क्या है।

ये भी पढ़ें: शेख हसीना: 15 साल तक पीएम रहीं ‘आयरन लेडी’ को यूं छोड़ना पड़ा अपना देश, मिले सिर्फ 45 मिनट

You may also like