अंतरराष्ट्रीय अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई माने जाने वाले अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत ले आया गया है। भारत पहुंचते ही उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रियाओं की लंबी श्रृंखला शुरू हो गई है, क्योंकि उसके नाम पर मुंबई, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उसे किस जेल में रखा जाएगा और उसकी सुरक्षा को लेकर क्या इंतज़ाम किए जाएंगे। गैंगवार की दुनिया में उसके कई दुश्मन पहले से ही सक्रिय हैं और जेलों में मौजूद भी हैं।
भारत पहुंचने के बाद सबसे पहले NIA उसकी कस्टडी लेगी। एजेंसी ने अनमोल पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और वो ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट से जुड़े कई मामलों में वांटेड है। NIA की कस्टडी समाप्त होने के बाद मामला दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा। साल 2023 में दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक बिजनेसमैन से करोड़ों की वसूली और उसके घर के बाहर फायरिंग करवाने के मामले में भी अनमोल की भूमिका सामने आई थी। ये केस आरके पुरम यूनिट ने दर्ज किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी अनमोल को अपनी कस्टडी में लेगी। इसके बाद की प्रक्रिया में मुंबई, पंजाब और राजस्थान पुलिस उसे अपने-अपने मामलों में पूछताछ के लिए ले जाने की तैयारी कर चुकी हैं।
मुंबई पुलिस उसे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पूछताछ के लिए ले जाएगी, जहां चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि शूटर्स से लेकर हथियारों की व्यवस्था तक, पूरी योजना अनमोल ने ही बनाई थी। पंजाब पुलिस उसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में अपने राज्य ले जाएगी, क्योंकि इस मामले में भी अनमोल का नाम प्रमुख आरोपियों में शामिल है। राजस्थान पुलिस के पास भी उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर, देशभर में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बीस से अधिक मामले दर्ज हैं।
अनमोल को केवल एक अपराधी नहीं बल्कि अपने बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई का सबसे भरोसेमंद साथी और उसके क्राइम नेटवर्क का असली उत्तराधिकारी माना जाता है। इसी वजह से एजेंसियां लगातार विचार कर रही हैं कि उसे आखिर किस जेल में रखा जाए। दिल्ली की तिहाड़ जेल में या गुजरात की साबरमती जेल में, जहां उसका भाई पहले से बंद है। ये निर्णय इसलिए भी कठिन है क्योंकि उसके विरोधी गैंग के कई सदस्य अलग-अलग जेलों में मौजूद हैं और अनमोल की सुरक्षा के लिए ये एक बड़ा खतरा बन सकता है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम नेटवर्क देश के 13 राज्यों में फैला हुआ है, जिसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। इसके अलावा इस गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क भी बेहद मजबूत है, जो कनाडा, अमेरिका, पुर्तगाल, दुबई, अज़रबैजान, फिलीपींस और लंदन तक फैला हुआ है। ये पूरा नेटवर्क आधुनिक तकनीक पर निर्भर करता है। गैंग के करीब हजार सदस्य अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हैं, जिनमें शूटर, सप्लायर, रैकी करने वाले, सोशल मीडिया हैंडलर और शेल्टर देने वाले लोग शामिल हैं। हर ऑपरेशन में अलग-अलग टीमें बनाई जाती हैं, जो एक-दूसरे को पहचानती भी नहीं। पूरा सिस्टम सिग्नल ऐप और वर्चुअल नंबरों के जरिए संचालित होता है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई आर्थिक सहायता देकर इस पूरे नेटवर्क को जोड़कर रखता है।
गैंगवार की दुनिया में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा, लॉरेंस और अनमोल के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं। हाल ही में दुबई में गोदारा द्वारा लॉरेंस गैंग के एक फाइनेंसर की हत्या करवाने के बाद दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई है, जिसकी वजह से अनमोल की सुरक्षा को लेकर खतरा और गंभीर हो गया है।
अनमोल बिश्नोई कौन है, इसके उत्तर में बताया जाता है कि वो पंजाब के फाजिल्का जिले के दूतारावाली गांव का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई लॉरेंस छात्र राजनीति से अपराध की दुनिया में उतरा था। 2011 में उसने SOPU संगठन बनाया और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव लड़ा। इसी दौरान उसकी कई गैंगों से दुश्मनी शुरू हुई और लगातार गैंगवार बढ़ते गए। 2016 में पढ़ाई के लिए अनमोल को जोधपुर भेजा गया, लेकिन वहां भी उस पर मारपीट और अवैध हथियारों के कई मामले दर्ज हो गए। धीरे-धीरे वो भी अपने भाई के साथ इस आपराधिक नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा बनता चला गया और फिरौती, धमकी तथा कई बड़े अपराधों में शामिल होने लगा।
अब भारत में उसके कदम रखते ही ये साफ हो गया है कि आने वाली प्रक्रियाएं उसके लिए आसान नहीं होंगी। विभिन्न राज्यों की कस्टडी से गुजरने के बाद जिस जेल में उसे रखा जाएगा, वही उसकी सुरक्षा का सबसे संवेदनशील मुद्दा होगा। उसके लिए ये रास्ता काफी लंबा और जोखिमों से भरा रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: आरोपी जीशान ने कबूला सच, बताया क्यों की हत्या






























