दिल्ली-एनसीआर में दूध और डेयरी उत्पादों के लिए मशहूर मदर डेयरी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने दो नए प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है, जिससे दूध और फलों के उत्पादन में तेज़ी आएगी।
मदर डेयरी ने दो नए प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए ₹650 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। पहला प्लांट महाराष्ट्र के नागपुर में ₹525 करोड़ के निवेश से बनेगा, जहां रोजाना 6 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 लाख लीटर करने का लक्ष्य है।
वहीं, कर्नाटक में ₹125 करोड़ की लागत से लगाए जाने वाले दूसरे प्लांट में कंपनी फलों की प्रोसेसिंग करेगी। इसके अलावा, मदर डेयरी अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹100 करोड़ अतिरिक्त निवेश करेगी। इन सारे बदलावों से कंपनी की कुल निवेश राशि ₹750 करोड़ हो जाएगी.
मदर डेयरी के मुताबिक, ये नए प्लांट अगले दो सालों में बनकर तैयार होंगे। कंपनी का 2022-23 में टर्नओवर ₹4,500 करोड़ था और मौजूदा वित्तीय वर्ष में कंपनी 7-8% की वृद्धि की उम्मीद कर रही है।