देश-विदेशमुंबई

Mumbai BMC: मुंबई में अवैध पार्क करने वालों पर BMC मार्शल करेंगे सख्त कार्रवाई

Mumbai BMC

सपनों की नगरी कहें, माया नगरी कहें या फिर आर्थिक नगरी ही क्यों न कहें. हर नाम में फिट बैठती है मुंबई. लेकिन इस महानगरी में गंदगी का जो आलम है, वो इसके सर चढ़कर बोलता है. हर ओर कचरों का अंबार, गैर जिम्मेदार नागरिक और BMC की पोल खोल करता रहता है. नागरिकों की गैरजिम्मेदारी का आलम ये है कि वो बिना किसी दूसरों की परवाह किए, जहां-तहां गंदगी तो फेकते ही हैं, साथ ही जहां मर्जी वहीं अपने वाहनों को पार्क भी कर देते हैं. लेकिन अब BMC इन अवैध पार्क करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का प्लान बना रही है.

Mumbai BMC के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अब BMC मार्शलों के कर्तव्यों के विस्तार की घोषणा की है. इसके लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ नागरिक निकाय मार्शल वापस आएंगे. गौरतलब है कि ये मार्शल अब तक कचरा फैलाने, थूकने, अनुचित अपशिष्ट निपटाव व पालतु जानवरों का कचरा न उठाने जैसे अपराधों को दंडित करने के लिए रिस्पॉन्सिबल हैं, अब उन्हें मुंबई की सड़कों पर अवैध तरीके से की जानेवाली पार्कंग को रोकने की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Mumbai BMC आयुक्त इकबाल सिंह चहल का कहना है कि निर्दिष्ट क्षेत्रों के बाहर गाड़ियों को पार्क करने की वजह से यातायात तो जाम होता ही है, साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. हाल ही में राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लेकर निर्देश दिया था, जिसके बाद इस मुद्दे के समाधान के लिए नगर निकाय ने वार्ड स्तर पर मार्शलों की नियुक्ति करने की शुरुआत की है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 3 दिसंबर 2023 को मुंबई में ‘डीप क्लीनिंग’ अभियान की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत एफ नॉर्थ वार्ड में धारावी और डी वार्ड में मालाबार हिल से की गई है. जहां तक मार्शलों के नियुक्ति की बात है तो मुंबई के 24 वार्डों में उनके जनसंख्या और उनके आकार के आधार पर 720 व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि इन मार्शलों के पास पार्किंग का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं होगा. खैर जो भी हो, इसी कदम से ये उम्मीद तो की जा सकती है, कि अब शहर में जहां-तहां गाड़ियों की पार्किंग से निजात मिल जाए.

ये भी पढ़ें: Eknath Shinde: सीएम एकनाथ शिंदे ने जुहू बीच पर चलाया ट्रैक्टर, सफाई अभियान में लिया हिस्सा 

 

You may also like