रिपोर्टर- रामकुमार गुप्ता
देश की आर्थिक नगरी मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक किन्नड़ ने आत्महत्या कर ली है. वो भी एक तरफा प्यार में दीवानी होकर. जी हां, एक तरफा प्यार में पागल किन्नड़ ने खुद के जीवन का अंत सिर्फ इसलिए कर लिया, क्योंकि उसे लगा कि वो जिससे प्यार करती है वो किसी और के प्यार में गिरफ्त है. हालांकि ये मामला 22 नवंबर की रात का ही है, जब Alvina Khan ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. लेकिन खबरों का बाजार इस बात को लेकर तब और ज्यादा गर्म हुआ जब Alvina Khan का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार अल्वीना (Alvina Khan) नाम की वो किन्नड़ किसी लड़के से बेइंतहां प्यार करती थी, लेकिन वो लड़का इसके प्रति उतना वफादार नहीं था, जितनी वो थी. दरअसल कुछ दिनों पहले ही उसने अपने उस बॉयफ्रेंड को किसी दूसरी लड़की के साथ देखा था, जिससे इसे इस बात का शक होने लगा था कि वो लड़का इसे धोखा दे रहा है. ऐसे में अल्वीना ने उस लड़के को मिलने के लिए कई बार बुलाया, लेकिन किसी न किसी बहाने वो इससे मिलने से मना कर देता. बॉयफ्रेंड के इस रवैये से अल्वीना (Alvina Khan) काफी परेशान रहने लगी और धीरे-धीरे उसका शक यकीन में बदलता गया. अब हालात ऐसे हो गए, कि टेंशन के मारे उसने सुसाइड करने का फैसला कर लिया और उसे अंजाम देने के लिए खुद को फांसी लगा भी ली.
सोशल मीडिया पर फेमस है अल्वीना
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अल्वीना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आत्महत्या करने से पहले भी उसने एक वीडियो पोस्ट किया था. फिलहाल मालवणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
इससे पहले भी कई ट्रांसजेंडर कर चुके हैं सुसाइड
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से साफतौर पर इनकार कर दिया है. लेकिन ट्रांसजेंडरों की किसी सामान्य व्यक्ति से शादी को मान्यता प्राप्त है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना काल के बाद से अब तक प्यार में धोखा खाकर सुसाइड करने वाले ट्रांसजेंडरों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है.