मुंबई

Mumbai Crime News: एटीएम सेंटर में मदद के बहाने ATM कार्ड बदलने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कारनामें जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई के मालाड पूर्व स्थित कुरार पुलिस ने 2 ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया हैं, जो एटीएम सेंटर के अंदर सीनियर सिटीजन, महिलाओं और बच्चों को मदद के बहाने उनके ATM कार्ड बदल लिया करते और फिर बाद में उससे नगद निकाल कर फरार हो जाया करते.

Mumbai Crime News

कई लोगों को बनाया अपना शिकार (Mumbai Crime News)

इन आरोपियों ने  मुंबई, ठाणे, मीरा रोड, वसई, विरार सहित कई इलाकों में लोगों को मदद के बहाने चूना लगाने का काम किया है. गौरतलब है कि ऐसे कई लोग होतें हैं, जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी होती है, जिनमें खासकर छोटे बच्चे, सीनियर सीटिजन और कुछ महिलाएं होती हैं, जो कभी कभार ही एटीएम से पैसे निकालने आते हैं. ऐसे लोगों को ये ठग मदद का हाथ बढ़ाते और उनका एटीएम कार्ड लेकर चालाकी से दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते और जब वो वहां से चले जाते, तो ये ठग एटीएम से पैसे निकालकर वहां से फरार हो जाते. इस तरह लोगों को इस बात का पता ही नहीं चल पाता कि वो ठगी के शिकार हो गए.

Mumbai Crime News

Mumbai Crime News: कुरार पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी, कि इन दोनों आरोपियों के पास से 117 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रदूम राधेश्याम यादव उर्फ पप्पी और दूसरे आरोपी का नाम विवेक मृदुल पांडे उर्फ विक्की है. दोनों आरोपीयों के ऊपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में 16 से ज्यादा एटीएम में मदद के बहाने ठगी के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

You may also like