मुंबई

Mumbai Crime News: एटीएम से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले आंतराज्यीय गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: कुरार पुलिस ने एक ऐसे आंतरराज्यीय गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ATM मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों के साथ ठगी किया करते थे. ये गैंग उत्तर प्रदेश से आकर मुंबई में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

Mumbai Crime News

घटना 21 दिसंबर की है, जब कुरार पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले शिवाजी नगर मालाड पूर्व के HDFC बैंक के ATMमें छेड़छाड़ की वजह से फरियादी के साथ 2 हजार की ठगी हुई. इसके बाद फरियादी ने तुरंत कुरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. बिना देरी के कुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की जांच शुरू कर दी.

Mumbai Crime News

ATM से छेड़छाड़ करने वाले सामग्री हुए बरामद

जब पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगालने की शुरुआत की तो, एक रिक्शा जाता दिखाई दिया, जिसका नंबर निकालकर रिक्शा किस दिशा में जा रही है उसके बारे में पता लगाया. रिक्शा मालाड पूर्व अप्पा पाड़ा रिक्शा स्टैंड की तरफ जाता दिखाई दिया. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर रिक्शे में बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिक जांच की गई तो उनके 2 साथियों के मालाड में होने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उन 2 को भी मलाड से गिरफ्तार कर लिया. इन 6 आरोपियों के पास से ATM मशीन से छेड़छाड़ करने वाले सामग्री बरामद किए गए, जिसमें एटीएम मशीन में पैसे निकालने वाले जगह पर चिपकाने वाली 27 पट्टी थी. ये पट्टी 21 सेंटीमीटर लंबा और 2.5 सेंटीमीटर चौड़ा था. फेवीक्विक की 25 पाउच, 10 एटीएम कार्ड और 2 हजार नगद बरामद किए गए. साथ ही गुनाह में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. (Mumbai Crime News)

Mumbai Crime News

आरोपियों के खिलाफ UP में दर्ज हैं 11 से ज्यादा मामले (Mumbai Crime News)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामू राम उर्फ आदित्य दयाराम भारतीया 29 वर्ष, सुरेश राजेश तिवारी 22 वर्ष, संदीपकुमार रामबहादुर यादव 24 वर्ष, अशोक हरिहरनाथ यादव 36 वर्ष, राकेश कुमार रामबाबू यादव 40 वर्ष, रविकुमार महेंद्रकुमार यादव 31 वर्ष है. ये सभी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के रहने वाले हैं. जांच में पता चला कि इन आरोपियों के ऊपर उत्तर प्रदेश में एटीएम के साथ छेड़छाड़ करके ठगी करने के 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: आईफोन चुराकर किया अनलॉक, पर्सनल वीडियो वायरल करने की दी धमकी, 5 लाख रुपये का किया डिमांड

Mumbai Crime News

कुरार पुलिस आरोपियों से ये जांच कर रही है कि इन आरोपीयों ने अब तक मुंबई में और कहां-कहां एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Thane News: ठाणे में 3 करोड़ रुपये की एंबरग्रीस बरामद, 2 गिरफ्तार

You may also like