Mumbai Crime News: मुंबई में आए दिन मोबाइल चोरी और मोबाइल खो जाने की वारदात सामने आती रहती है. ये वारदातें बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और रिक्शे में मोबाइल छूट जाने जैसी घटनाएं मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की जाती हैं. लेकिन यहां अच्छी बात ये है कि मुंबई पुलिस के अथक प्रयत्नों द्वारा लोगों के मोबाइल ढूंढकर फरियादियों को वापस किया जाता है. मुंबई पुलिस के इस सुपर एक्शन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अंधेरी पुलिस स्टेशन और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में 2022 से लेकर दिसंबर 2023 तक में जो भी मोबाइल चोरी और खो जाने के मामले दर्ज थे, उसमें से अब तक पुलिस ने 172 मोबाइल बरामद कर लिए हैं.
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन और अंधेरी पुलिस स्टेशन के अथक प्रयत्नों से ये मोबाइल फोन कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम और अन्य राज्यों से वापस लाया गया है. (Mumbai Crime News)
अंधेरी पुलिस स्टेशन में 17 लाख 14 हजार के 107 मोबाइल और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में 8 लाख 20 हजार के 65 मोबाइल बरामद किया गए हैं. कुल मिलाकर 25 लाख 34 हजार के 172 मोबाइल अब तक बरामत कर लिए गए हैं. (Mumbai Crime News)
ये मोबाइल फोन रिक्शा चालक, टेंपो चालक, विद्यार्थी, मजदूर, गृहणी और अन्य लोगों के द्वारा दर्ज कराया गया था. ये सारे मोबाइल फरियादियों को डीसीपी दत्ता नलावडे के हाथों वापस किया गया. फरियादियों को मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने मुंबई पुलिस का आभार प्रकट किया. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 9 करोड़ के 880 ग्राम कोकीन ड्रग्स के साथ 2 विदेशी नागरिकों को साकीनाका पुलिस ने किया गिरफ्तार