मुंबई

Mumbai Crime News: 5 लक्जरी कार के साथ 2 अंतरराज्यीय चोरों को दिंडोशी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: दिंडोशी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली और नोएडा से लग्जरी कार की चोरी कर मुंबई में बेचने के लिए आए हुए थे. इन दोनों चोरों के पास से 5 लक्जरी कार बरामद किया गया है. बरामद 5 कार के पेपर फर्जी और चेचिस नंबर बदले हुए थे. ये दोनों चोर दिल्ली से वांटेड हैं, जिसकी वजह से मुंबई में अपने कारोबार की शुरुआत करने आए थे.

कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं मामले

जानकारी हो कि दोनों लक्जरी कार चोरों के ऊपर मध्यप्रदेश के 5 पुलिस स्टेशनों में कार चोरी के 5 मामले दर्ज हैं. ये ही नहीं दोनो कार चोरों का सिंडिकेट इतना बड़ा है की वो दिल्ली, नोएडा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मुंबई तक फैला हुआ है. ये दोनों चोर एक राज्य से कार चोरी कर दूसरे राज्य में कार को ले जाकर बेच दिया करते थे. कार चोर का नाम वशिम अल्ताफ पठान (37) और शाहिद आयूब खान (34) है. दोनो कार चोर उज्जैन मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

Mumbai Crime News

फर्जी कागजात के साथ पकड़े गए आरोपी (Mumbai Crime News)

दिंडोशी पुलिस ने 2 दिसंबर की रात में सेशन कोर्ट रोड पर नाकाबंदी लगाई थी. रात 9 बजे के करीब दोनों कार चोर क्रेटा कार से आ रहे थे. नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में शक हुआ. अधिक जांच की गई तो क्रेटा कार का पेपर फर्जी निकला और चेचिस नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई थी. दिंडोसी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिक जांच की गई तो दोनों आरोपियों ने बताया कि दिल्ली और नोएडा से कार चोरी कर फर्जी पेपर और चेचिस नंबर बदलकर कार को मुंबई में बेचने आये हुए थे.

ये भी पढ़ें: Kalyan: कल्याण सेंट्रल जेल में बरामद हुए 2 मोबाइल फोन और हेडफोन, संदिग्ध अपराधी पर कारवाई शुरू

Mumbai Crime News

इन जगहों से चुराई गाड़ियां (Mumbai Crime News)

दिंडोसी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीवन खरात ने सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज राउत को टीम बनाकर मामले की जांच शुरु की है, जिसमें आरोपीयों ने एक टाटा हरियर कार गोरेगांव में रखने के बारे में बताया, जहाँ से दिंडोसी पुलिस ने टाटा हरियर कार को बरामद कर लिया. अधिक जांच पड़ताल करने पर इन आरोपियों ने तीन कार कर्नाटक में होने की जानकारी दी, जिसके बाद दिंडोसी पुलिस की टीम ने हास्फेट कर्नाटक से 3 कार टोयटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजूकी स्विफ्ट डिजायर को बरामद किया. 5 कार में से 3 कार दिल्ली और 1 कार नोएडा से चोरी हुई थी. बरामद 5 कार की कीमत 1 करोड़ के करीब है.

Mumbai Crime News

दिंडोसी पुलिस अब इन दोनों कार चोरों से ये छानबीन कर रही है कि ये आरोपी किसके पास से फर्जी डॉक्यूमेंट और चेचिस नंबर बदलवाने का काम करते थे. यही नहीं इन दोनों चोरों के गैंग में कितने लोग शामिल हैं और अब तक कितने लक्जरी कार की चोरी कर चुके हैं, इस बात की भी छानबीन की जा रही है. दिंडोशी पुलिस का कहना है की कार चोरी के मामले में और भी गिरफ्तारियां बढ़ सकती हैं और इसमें और कार भी बरामद किए जा सकते हैं. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई के होटल में सिएरा लियोन से आए भारतीय के पास से 40 करोड़ की कोकीन जब्त

You may also like